नवप्रवेशी विद्यार्थियों का फूलमाला से और तिलक लगाकर स्वागत

पाठ्य पुस्तक, गणवेश और सायकल का वितरण छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 27 जून। कोंडागांव जिले के सभी 1983 विद्यालयों में बुधवार को हर्षोल्लास से शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कोंडागांव जिला मुख्यालय के जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया। यहां विधायक लता उसेंडी, कलेक्टर कुणाल दुदावत सहित जनप्रतिनिधियों ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर किया। इसके साथ ही नवप्रेवशी बच्चों को पाठ्य पुस्तक, शाला गणवेश, स्कूली बस्ता और सायकल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेण्डी तथा कलेक्टर श्री दुदावत सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों ने शाला प्रांगण में पौधरोपण किया। उन्होंने इसके साथ ही बच्चों को नेवता भोज में खीर पुड़ी, छोले की सब्जी, चावल, सलाद, पापड़ इत्यादि स्वादिष्ट भोजन भी परोसा। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले में कुपोषण को समाप्त करने हेतु नेवता भोज में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु कोंडागांव जिलावासियों से भी अपील की। इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेंडी ने सभी बच्चों का नए शिक्षा सत्र में प्रवेश पर स्वागत करते हुए कहा कि वे खुब मन लगाकर पढ़ें और जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सफलता के खुले आसमान में खूब ऊंची उड़ान उड़ें और क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में भरपूर मेहनत करें और उसके पश्चात् सफलता का आनंद लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का नए शिक्षा सत्र में उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रवेश हो, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। इसी कड़ी में आज सभी शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहें। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि पूरे जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में आज शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसहभागिता से कुपोषण को दूर करना और बच्चों का पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर कुपोषण को दूर किया जाएगा और स्वस्थ कोंडागांव जिला बनाकर इसके विकास को गति दी जाएगी। इसके इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, कोंडागांव नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

नवप्रवेशी विद्यार्थियों का फूलमाला से और तिलक लगाकर स्वागत
पाठ्य पुस्तक, गणवेश और सायकल का वितरण छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 27 जून। कोंडागांव जिले के सभी 1983 विद्यालयों में बुधवार को हर्षोल्लास से शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कोंडागांव जिला मुख्यालय के जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया। यहां विधायक लता उसेंडी, कलेक्टर कुणाल दुदावत सहित जनप्रतिनिधियों ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर किया। इसके साथ ही नवप्रेवशी बच्चों को पाठ्य पुस्तक, शाला गणवेश, स्कूली बस्ता और सायकल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेण्डी तथा कलेक्टर श्री दुदावत सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों ने शाला प्रांगण में पौधरोपण किया। उन्होंने इसके साथ ही बच्चों को नेवता भोज में खीर पुड़ी, छोले की सब्जी, चावल, सलाद, पापड़ इत्यादि स्वादिष्ट भोजन भी परोसा। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले में कुपोषण को समाप्त करने हेतु नेवता भोज में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु कोंडागांव जिलावासियों से भी अपील की। इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेंडी ने सभी बच्चों का नए शिक्षा सत्र में प्रवेश पर स्वागत करते हुए कहा कि वे खुब मन लगाकर पढ़ें और जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सफलता के खुले आसमान में खूब ऊंची उड़ान उड़ें और क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में भरपूर मेहनत करें और उसके पश्चात् सफलता का आनंद लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का नए शिक्षा सत्र में उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रवेश हो, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। इसी कड़ी में आज सभी शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहें। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि पूरे जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में आज शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसहभागिता से कुपोषण को दूर करना और बच्चों का पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर कुपोषण को दूर किया जाएगा और स्वस्थ कोंडागांव जिला बनाकर इसके विकास को गति दी जाएगी। इसके इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, कोंडागांव नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अनुविभागीय दण्डाधिकारी निकिता मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।