ट्रिपल आईटी में स्वयं और समाज के लिए योग भावना

रायपुर, 28 जून। ट्रिपल आईटी ने बताया कि छात्र गतिविधि केंद्र (एस.ए.सी.) के सहयोग से, एन.एस.एस. यूनिट ने 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। योग दिवस की शुरुआत अकादमिक परिसर में प्रोफेसर श्रीनिवास के.जी., डीन अकादमिक; प्रो. मिथिलेश कुमार चैबे, डीन रिसर्च; संकाय, कर्मचारी, परिवार के सदस्य और छात्र समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ हुई। ट्रिपल आईटी ने बताया कि इस अवसर पर एम.ए. (एप्लाइड फिलॉसफी एवं योगा) में स्वर्ण पदक विजेता श्री हितेश कुमार ने पूरे सत्र का संचालन किया। इस इवेंट में 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एस.ए.सी अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मजूमदार ने दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में अपनी अद्भुत बातचीत से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। ट्रिपल आईटी ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष की थीम यानी, स्वयं और समाज के लिए योग का सारांश भी दिया। अंतत: एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लखिंदर मुर्मू ने योग विशेषज्ञ के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को दैनिक जीवन की गतिविधियों में योग का महत्व बताया।

ट्रिपल आईटी में स्वयं और समाज के लिए योग भावना
रायपुर, 28 जून। ट्रिपल आईटी ने बताया कि छात्र गतिविधि केंद्र (एस.ए.सी.) के सहयोग से, एन.एस.एस. यूनिट ने 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। योग दिवस की शुरुआत अकादमिक परिसर में प्रोफेसर श्रीनिवास के.जी., डीन अकादमिक; प्रो. मिथिलेश कुमार चैबे, डीन रिसर्च; संकाय, कर्मचारी, परिवार के सदस्य और छात्र समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ हुई। ट्रिपल आईटी ने बताया कि इस अवसर पर एम.ए. (एप्लाइड फिलॉसफी एवं योगा) में स्वर्ण पदक विजेता श्री हितेश कुमार ने पूरे सत्र का संचालन किया। इस इवेंट में 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एस.ए.सी अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मजूमदार ने दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में अपनी अद्भुत बातचीत से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। ट्रिपल आईटी ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष की थीम यानी, स्वयं और समाज के लिए योग का सारांश भी दिया। अंतत: एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लखिंदर मुर्मू ने योग विशेषज्ञ के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्रों को दैनिक जीवन की गतिविधियों में योग का महत्व बताया।