छापे से पहले विभीषण बने 32 पुलिस वाले पीएचक्यू वापस, 25 नए पोस्टेड

नया मुखिया भी जल्द छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 6 मार्च।ईडी की एफआईआर पर तीन पूर्व आईएएस समेत आधा दर्जन लोगों के यहां छापे मारने से पहले कार्रवाई को लीक करने की पुष्टि के बाद राज्य शासन ने कल एसीबी और ईओडब्ल्यू में बड़ा फेरबदल करते हुए वहां पदस्थ 32 पुलिस अधिकारियों को पीएचक्यू भेज दिया है। जल्द ही नये मुखिया की भी नियुक्ति की जा सकती है। पूर्व डीजी डीएम अवस्थी, रिटायरमेंट के बाद संविदा नियुक्ति पर ओएसडी के रूप में दोनों एजेंसियों के मुखिया बने हुए हैं। उनकी यह नियुक्ति पिछली बघेल सरकार ने की थी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों और पुलिस बटालियनों में तैनात 25 पुलिस अधिकारियों को राज्य के एसीबी/ईओडब्ल्यू में तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थानांतरण और नियुक्ति के दो आदेश मंगलवार रात को जारी किये। आदेश के अनुसार राज्य शासन ने डीआईजी प्रखर पांडे, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, एएसपी कीर्तन राठौड़, ओम चंदेल और अमृता सोरी तथा दस उप पुलिस अधीक्षक और 17 निरीक्षकों सहित 32 अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस गृह विभाग की सेवा में भेज दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। ये अधिकारी और कर्मचारी राज्य के एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर थे। राज्य शासन के एक अन्य आदेश के अनुसार सातवीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के कमांडेंट गोवर्धन राम, सीएएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट टीआर कोशिमा, बलरामपुर एएसपी चंद्रेश ठाकुर, सरगुजा एएसपी पुप्लेश पात्रे समेत 25 पुलिस अधिकारियों जो राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात थे, को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी-ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू में यह पहला बड़ा फेरबदल है। एजेंसी द्वारा कोयला परिवहन, शराब व्यापार, जिला खनिज फाउंडेशन फंड और राज्य के लोक सेवा आयोग भर्ती से संबंधित कथित घोटालों में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

छापे से पहले विभीषण बने 32 पुलिस वाले पीएचक्यू वापस, 25 नए पोस्टेड
नया मुखिया भी जल्द छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 6 मार्च।ईडी की एफआईआर पर तीन पूर्व आईएएस समेत आधा दर्जन लोगों के यहां छापे मारने से पहले कार्रवाई को लीक करने की पुष्टि के बाद राज्य शासन ने कल एसीबी और ईओडब्ल्यू में बड़ा फेरबदल करते हुए वहां पदस्थ 32 पुलिस अधिकारियों को पीएचक्यू भेज दिया है। जल्द ही नये मुखिया की भी नियुक्ति की जा सकती है। पूर्व डीजी डीएम अवस्थी, रिटायरमेंट के बाद संविदा नियुक्ति पर ओएसडी के रूप में दोनों एजेंसियों के मुखिया बने हुए हैं। उनकी यह नियुक्ति पिछली बघेल सरकार ने की थी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों और पुलिस बटालियनों में तैनात 25 पुलिस अधिकारियों को राज्य के एसीबी/ईओडब्ल्यू में तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थानांतरण और नियुक्ति के दो आदेश मंगलवार रात को जारी किये। आदेश के अनुसार राज्य शासन ने डीआईजी प्रखर पांडे, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, एएसपी कीर्तन राठौड़, ओम चंदेल और अमृता सोरी तथा दस उप पुलिस अधीक्षक और 17 निरीक्षकों सहित 32 अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस गृह विभाग की सेवा में भेज दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। ये अधिकारी और कर्मचारी राज्य के एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर थे। राज्य शासन के एक अन्य आदेश के अनुसार सातवीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के कमांडेंट गोवर्धन राम, सीएएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट टीआर कोशिमा, बलरामपुर एएसपी चंद्रेश ठाकुर, सरगुजा एएसपी पुप्लेश पात्रे समेत 25 पुलिस अधिकारियों जो राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात थे, को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी-ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू में यह पहला बड़ा फेरबदल है। एजेंसी द्वारा कोयला परिवहन, शराब व्यापार, जिला खनिज फाउंडेशन फंड और राज्य के लोक सेवा आयोग भर्ती से संबंधित कथित घोटालों में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।