विश्वकप जीतने पर जश्न का माहौल

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 1 जुलाई। टीम इंडिया के विश्वकप जीतने का असर यहां भी नजर आया। मैदान में सुबह खेलप्रेमियों ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। इसके पूर्व यहां क्रिकेट मैच का फायनल मुकाबला का सीधा प्रसारण देखने बड़े प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी। भारत की जीत पर रात में ही जमकर आतिशबाजी की गई। सोशल मीडिया में बधाई का सिलसिला जारी है। खेल मेला मैदान में मैच खेल रहे क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को केक काटा और भारत की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है। संजय ध्रुव,पवन, मलय चन्द्राकर,अमीत निशाद, बिष्णु निर्मलकर, महेंद्र साहू, रुपनरायण, चुरामण साहू आदि क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि मैच सांसें थाम देने वाला था। यह जीत ऐतिहासिक है। भारत जीत का हकदार था। रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विराट कोहली, अक्षर पटेल ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। अंत में हार्दिक और सुर्य कुमार यादव ने विकेट लेकर भारत को विश्व विजेता बना दिया। क्षितिज साहू, शशांक कृदंत, संजय चंद्राकर, वीरेंद्र बैस, मनीष शर्मा, पुष्कर गोस्वामी, इमरान बेग, सोनू द्विवेदी, जमाल रिजवी,आशीष शर्मा आदि ने सोशल मीडिया में जीत को सेलीब्रेट करते हुए कहा कि भारतीय टीम टी20 वल्र्ड कप में कोई भी मैच हारे बिना ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। अफ्रीका टीम भी अच्छा खेली लेकिन मैच में जीत तो किसी एक टीम को ही मिलती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा ने खेलप्रेमियों को निराश किया। टारनेडो किकेट क्लब के प्रमुख एवं पूर्व कुरुद नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नये भारत में सबकुछ अच्छा हो रहा है। आईसीसी अध्यक्ष अमीत शाह की मौजूदगी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड कप जीता है, इससे खेलप्रेमियों में एक नया उत्साह जागा है। उन्होंने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए विधायक अजय चन्द्राकर के योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि एव्ही मारुती, स्व विनोद गोस्वामी, कमलेश शर्मा एवं मनोज त्रिपाठी, नीरज चंद्राकर, हरीश देवांगन आदि के योगदान से टीसीसी के माध्यम से किक्रेट को नया मुकाम दिया गया जिसके चलते कई खिलाड़ी बड़े मैदान तक पहुंचने में सफल हुए हैं। कुरुद क्रिकेट एकेडमी के कर्ताधर्ता एवं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि टीम स्पिरिट और एकजुट प्रयास से भारत ने वल्र्ड कप जीता है। इस जीत से देश के साथ साथ क्षेत्रिय युवाओं को जोश भरने का नया टानिक दिया है। उन्होंने बताया कि नगर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मैदान में टर्फ विकेट, प्रैक्टिस पीच,नेट और अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जिससे उजाड़ हो चुके मैदान में अब खेल प्रेमियों की बहार नजर आ रही है। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है। कभी कुरुद की पहचान रही। विश्वनाथ चन्द्राकर, समीर श्रीवास्तव, योगेश चन्द्राकर ने इंडिया लेबल पर मैच खेला था। क्षेत्र में वॉलीबॉल को फिर से स्थापित करने छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन से बात कर यहां बरसात के बाद बड़ा आयोजन करने की तैयारी हो रही है। बाहरहाल आईपीएल एवं महिला क्रिकेट होने से अब इस खेल के प्रति आधी आबादी महिलाओं की रुचि भी बढ़ती जा रही है। वल्र्ड कप का मैच अधिकांश घरों में लोगों ने पुरे परिवार के साथ बैठकर देखा। आधी रात तक देशवासियों ने जीत का जश्न मनाया।

विश्वकप जीतने पर जश्न का माहौल
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 1 जुलाई। टीम इंडिया के विश्वकप जीतने का असर यहां भी नजर आया। मैदान में सुबह खेलप्रेमियों ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। इसके पूर्व यहां क्रिकेट मैच का फायनल मुकाबला का सीधा प्रसारण देखने बड़े प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी। भारत की जीत पर रात में ही जमकर आतिशबाजी की गई। सोशल मीडिया में बधाई का सिलसिला जारी है। खेल मेला मैदान में मैच खेल रहे क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को केक काटा और भारत की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है। संजय ध्रुव,पवन, मलय चन्द्राकर,अमीत निशाद, बिष्णु निर्मलकर, महेंद्र साहू, रुपनरायण, चुरामण साहू आदि क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि मैच सांसें थाम देने वाला था। यह जीत ऐतिहासिक है। भारत जीत का हकदार था। रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विराट कोहली, अक्षर पटेल ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। अंत में हार्दिक और सुर्य कुमार यादव ने विकेट लेकर भारत को विश्व विजेता बना दिया। क्षितिज साहू, शशांक कृदंत, संजय चंद्राकर, वीरेंद्र बैस, मनीष शर्मा, पुष्कर गोस्वामी, इमरान बेग, सोनू द्विवेदी, जमाल रिजवी,आशीष शर्मा आदि ने सोशल मीडिया में जीत को सेलीब्रेट करते हुए कहा कि भारतीय टीम टी20 वल्र्ड कप में कोई भी मैच हारे बिना ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। अफ्रीका टीम भी अच्छा खेली लेकिन मैच में जीत तो किसी एक टीम को ही मिलती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा ने खेलप्रेमियों को निराश किया। टारनेडो किकेट क्लब के प्रमुख एवं पूर्व कुरुद नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नये भारत में सबकुछ अच्छा हो रहा है। आईसीसी अध्यक्ष अमीत शाह की मौजूदगी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड कप जीता है, इससे खेलप्रेमियों में एक नया उत्साह जागा है। उन्होंने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए विधायक अजय चन्द्राकर के योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि एव्ही मारुती, स्व विनोद गोस्वामी, कमलेश शर्मा एवं मनोज त्रिपाठी, नीरज चंद्राकर, हरीश देवांगन आदि के योगदान से टीसीसी के माध्यम से किक्रेट को नया मुकाम दिया गया जिसके चलते कई खिलाड़ी बड़े मैदान तक पहुंचने में सफल हुए हैं। कुरुद क्रिकेट एकेडमी के कर्ताधर्ता एवं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि टीम स्पिरिट और एकजुट प्रयास से भारत ने वल्र्ड कप जीता है। इस जीत से देश के साथ साथ क्षेत्रिय युवाओं को जोश भरने का नया टानिक दिया है। उन्होंने बताया कि नगर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मैदान में टर्फ विकेट, प्रैक्टिस पीच,नेट और अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जिससे उजाड़ हो चुके मैदान में अब खेल प्रेमियों की बहार नजर आ रही है। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है। कभी कुरुद की पहचान रही। विश्वनाथ चन्द्राकर, समीर श्रीवास्तव, योगेश चन्द्राकर ने इंडिया लेबल पर मैच खेला था। क्षेत्र में वॉलीबॉल को फिर से स्थापित करने छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन से बात कर यहां बरसात के बाद बड़ा आयोजन करने की तैयारी हो रही है। बाहरहाल आईपीएल एवं महिला क्रिकेट होने से अब इस खेल के प्रति आधी आबादी महिलाओं की रुचि भी बढ़ती जा रही है। वल्र्ड कप का मैच अधिकांश घरों में लोगों ने पुरे परिवार के साथ बैठकर देखा। आधी रात तक देशवासियों ने जीत का जश्न मनाया।