65 लाख की शकर से भरा ट्रक चोरी:सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस ने उसे बेटमा से बरामद किया, सस्ते में सौदा करने वाले दो व्यापारी हिरासत में

इंदौर में गुरुवार रात शकर से भरा ट्रक चोरी हो गया और चंद घंटों में पुलिस ने उसे बेटमरा रोड से बरामद भी कर लिया। ट्रक चुराने वाले बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चंदन नगर के दो व्यापारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। ट्रक में 700 कट्‌टे शकर लोड थी। इसकी कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक कसरावद से 700 कट्‌टे शकर जय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक कर्नाटक रवाना हुआ था। इसे ट्रांसपोर्ट कंपनी और शिकायकर्ता रिजवान पुत्र अनवर खान निवासी कसरावद का छोटा भाई परवेज चला रहा था। 2 अक्टूबर बुधवार की रात में ट्रक का टायर खराब हो गया। परवेज ने ट्रक को पत्थर मुंडला पंप के नजदीक खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह परवेज ट्रक का टायर लेने ट्रांसपोर्ट नगर चला गया। वहां से टायर लेकर लौटा तो ट्रक वहां खड़ा नहीं था। परवेज ने यह जानकारी रिजवान को दी। दोनों ने एक साथ तेजाजी नगर टीआई जितेंद्र मरकाम से मुलाकात की। पुलिस ने पेट्रोल पंप के फुटेज देखे। उसमें दो आरोपी ट्रक ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने एक के बाद एक सभी लिंक सभी फुटेज देखे। जांच करते हुए पुलिस बेटमा तक पहुंच गई। यहां ट्रक लावारिस खड़ा मिला। दो व्यापारी हिरासत में, दोनों से पूछताछ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक की शकर चंदन नगर में एक व्यापारी को बेच दी। जांच के बाद पुलिस ने दो व्यापारयों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। वहीं ट्रक चुराकर माल बेचने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को अंतरराज्यीय ट्रक कटिंग गिरोह पर शक है। यह गिरोह बायपास पर खड़े ट्रकों को चुराकर उसमें भरा माल सस्ते दाम पर बेच देता है और ट्रकों को लावारिस छोड़कर भाग जाते हैं।

65 लाख की शकर से भरा ट्रक चोरी:सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस ने उसे बेटमा से बरामद किया, सस्ते में सौदा करने वाले दो व्यापारी हिरासत में

इंदौर में गुरुवार रात शकर से भरा ट्रक चोरी हो गया और चंद घंटों में पुलिस ने उसे बेटमरा रोड से बरामद भी कर लिया। ट्रक चुराने वाले बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चंदन नगर के दो व्यापारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। ट्रक में 700 कट्‌टे शकर लोड थी। इसकी कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक कसरावद से 700 कट्‌टे शकर जय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक कर्नाटक रवाना हुआ था। इसे ट्रांसपोर्ट कंपनी और शिकायकर्ता रिजवान पुत्र अनवर खान निवासी कसरावद का छोटा भाई परवेज चला रहा था। 2 अक्टूबर बुधवार की रात में ट्रक का टायर खराब हो गया। परवेज ने ट्रक को पत्थर मुंडला पंप के नजदीक खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह परवेज ट्रक का टायर लेने ट्रांसपोर्ट नगर चला गया। वहां से टायर लेकर लौटा तो ट्रक वहां खड़ा नहीं था। परवेज ने यह जानकारी रिजवान को दी। दोनों ने एक साथ तेजाजी नगर टीआई जितेंद्र मरकाम से मुलाकात की। पुलिस ने पेट्रोल पंप के फुटेज देखे। उसमें दो आरोपी ट्रक ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने एक के बाद एक सभी लिंक सभी फुटेज देखे। जांच करते हुए पुलिस बेटमा तक पहुंच गई। यहां ट्रक लावारिस खड़ा मिला। दो व्यापारी हिरासत में, दोनों से पूछताछ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक की शकर चंदन नगर में एक व्यापारी को बेच दी। जांच के बाद पुलिस ने दो व्यापारयों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। वहीं ट्रक चुराकर माल बेचने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को अंतरराज्यीय ट्रक कटिंग गिरोह पर शक है। यह गिरोह बायपास पर खड़े ट्रकों को चुराकर उसमें भरा माल सस्ते दाम पर बेच देता है और ट्रकों को लावारिस छोड़कर भाग जाते हैं।