शौर्य स्मृति कप, आकर्षक मुकाबले से दर्शकों में खुशी

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 23 जून। जिला और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चितालंका के मिनी स्टेडियम में शौर्य स्मृति कप क्रिकेट स्पर्धा के मुकाबले जारी है। शनिवार को चार मैच खेले गए। एक महत्वपूर्ण मुकाबले में बचेली नें एसपी एकादश को धूल चटाई, वहीं एक अन्य मुकाबले में कलेक्टर एकादश और जिला आरक्षी बल के मध्य मैच खेला गया। इसमें जिला आरक्षी बल नें कलेक्टर एकादश को पटखनी दी। कलेक्टर एकादश द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 85 रन बनाए गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला आरक्षी बल द्वारा चार विकेट से मैच का विजेता बना। कलेक्टर एकादश की ओर से गेंदबाज मयंक चतुर्वेदी नें दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए। परंतु उनका प्रयास टीम को विजयश्री दिलाने में नाकाम रहा। वहीं जिला आरक्षी बल की ओर से बबला ने 23 गेंद में 44 रन बनाए। उन्हें मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

शौर्य स्मृति कप, आकर्षक मुकाबले से दर्शकों में खुशी
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 23 जून। जिला और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चितालंका के मिनी स्टेडियम में शौर्य स्मृति कप क्रिकेट स्पर्धा के मुकाबले जारी है। शनिवार को चार मैच खेले गए। एक महत्वपूर्ण मुकाबले में बचेली नें एसपी एकादश को धूल चटाई, वहीं एक अन्य मुकाबले में कलेक्टर एकादश और जिला आरक्षी बल के मध्य मैच खेला गया। इसमें जिला आरक्षी बल नें कलेक्टर एकादश को पटखनी दी। कलेक्टर एकादश द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 85 रन बनाए गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला आरक्षी बल द्वारा चार विकेट से मैच का विजेता बना। कलेक्टर एकादश की ओर से गेंदबाज मयंक चतुर्वेदी नें दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए। परंतु उनका प्रयास टीम को विजयश्री दिलाने में नाकाम रहा। वहीं जिला आरक्षी बल की ओर से बबला ने 23 गेंद में 44 रन बनाए। उन्हें मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।