महतारी वंदन योजना के लिए खाते पोस्ट बैंक में खोलें, विभाग ने पत्र जारी किया

घर पहुंच सेवा देगा विभाग छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 फरवरी।महिला हितग्राहीमूलक महतारी वंदन योजना के तहत आगामी 1 मार्च से एक हजार रूपए प्रतिमाह राज्य से दिए जाएंगे। इस योजना के लिए डाक विभाग के इडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के छत्तीसगढ़ में 4,414 एक्सेस पांइट के माध्यम बैंकिंग सुविधा छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक तथा घर पहुंच सेवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है इसमें शून्य कागजी कार्यवाही शामिल होती है। इस बैंकिंग प्रकिया में जीडीएस/पोस्टमैन द्वारा हितग्राही के आधार एवं फोटो के द्वारा तत्काल बैंक खाते खोलने और आधार सीडिंग सहित ऑन-द-स्पॉट सेवाएं प्रदान की जा रही है। योजना की हितग्राही महिलाएं नजदीकी डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक की शाखा से संपर्क कर घर बैठे जीडीएस/पोस्टमैन के माध्यम से डोर स्टैप बैंकिंग सर्विस के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए केवल हितग्राही का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर की जानकारी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक की शाखा अथवा टेलिफोन नंबर 0771-4039048 पर संपर्क किया जा सकता है।

महतारी वंदन योजना के लिए  खाते पोस्ट बैंक में खोलें, विभाग ने पत्र जारी किया
घर पहुंच सेवा देगा विभाग छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 14 फरवरी।महिला हितग्राहीमूलक महतारी वंदन योजना के तहत आगामी 1 मार्च से एक हजार रूपए प्रतिमाह राज्य से दिए जाएंगे। इस योजना के लिए डाक विभाग के इडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के छत्तीसगढ़ में 4,414 एक्सेस पांइट के माध्यम बैंकिंग सुविधा छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक तथा घर पहुंच सेवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है इसमें शून्य कागजी कार्यवाही शामिल होती है। इस बैंकिंग प्रकिया में जीडीएस/पोस्टमैन द्वारा हितग्राही के आधार एवं फोटो के द्वारा तत्काल बैंक खाते खोलने और आधार सीडिंग सहित ऑन-द-स्पॉट सेवाएं प्रदान की जा रही है। योजना की हितग्राही महिलाएं नजदीकी डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक की शाखा से संपर्क कर घर बैठे जीडीएस/पोस्टमैन के माध्यम से डोर स्टैप बैंकिंग सर्विस के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए केवल हितग्राही का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर की जानकारी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक की शाखा अथवा टेलिफोन नंबर 0771-4039048 पर संपर्क किया जा सकता है।