मड़ानार विद्यालय में सीएम के जन्मदिन पर न्योता भोजन

जनप्रतिनिधियों ने बच्चों संग काटा केक कोण्डागांव, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में बुधवार को मर्दापाल के जनप्रतिनिधियों के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारायणपुर विधायक के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम मड़ानार स्कूल पहुंचे और विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिवचरण साहू और बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री की काष्ठ से तैयार की गई पोट्रेट के समक्ष रोली, कुमकुम, पुष्प भेंट कर केक काटाकर शुभकामना संदेश के साथ जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को जनप्रतिनिधियों और विद्यालय के शिक्षकों के साथ भोजन परोसा गया। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर खाना खाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीएल नाग, शिक्षक आरती बेर, रंजीता तिग्गा, ललिता समरथ, शिवचरण साहू, बाइस राम, जयमन पटेल, जयराम नेताम, उमेश नाग सोमनाथ सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने कहा कि न्योता भोजन द्वारा लोगों में प्रेरणा का संचार होगा। जिससे सभी में सामुदायिक भावना का संचार होगा और सभी स्वेच्छा से सामुदायिक भागीदारी से बच्चों के भोजन को अधिक पोषक बना सकेंगे। वरिष्ठ शिक्षिका आरती बेर ने बताया कि निश्चित तौर पर यह एक सराहनीय पहल है जो कि हमारे विद्यालय स्कूल से प्रारंभ किया गया। मुख्यमंत्री की सोच से अब स्कूलों में आयोजन के द्वारा समाज में बेहतर संदेश अग्रसित होगा।

मड़ानार विद्यालय में सीएम के जन्मदिन पर न्योता भोजन
जनप्रतिनिधियों ने बच्चों संग काटा केक कोण्डागांव, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में बुधवार को मर्दापाल के जनप्रतिनिधियों के द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारायणपुर विधायक के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम मड़ानार स्कूल पहुंचे और विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिवचरण साहू और बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री की काष्ठ से तैयार की गई पोट्रेट के समक्ष रोली, कुमकुम, पुष्प भेंट कर केक काटाकर शुभकामना संदेश के साथ जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को जनप्रतिनिधियों और विद्यालय के शिक्षकों के साथ भोजन परोसा गया। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर खाना खाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीएल नाग, शिक्षक आरती बेर, रंजीता तिग्गा, ललिता समरथ, शिवचरण साहू, बाइस राम, जयमन पटेल, जयराम नेताम, उमेश नाग सोमनाथ सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने कहा कि न्योता भोजन द्वारा लोगों में प्रेरणा का संचार होगा। जिससे सभी में सामुदायिक भावना का संचार होगा और सभी स्वेच्छा से सामुदायिक भागीदारी से बच्चों के भोजन को अधिक पोषक बना सकेंगे। वरिष्ठ शिक्षिका आरती बेर ने बताया कि निश्चित तौर पर यह एक सराहनीय पहल है जो कि हमारे विद्यालय स्कूल से प्रारंभ किया गया। मुख्यमंत्री की सोच से अब स्कूलों में आयोजन के द्वारा समाज में बेहतर संदेश अग्रसित होगा।