टंगिया से वार,जख्मी, आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 2 जुलाई। अनंतपुर पुलिस ने हत्या करने की नीयत से टंगिया से मारने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार एक जुलाई को सुबह प्रार्थिया अपने पति सूदन देवांगन और बेटे पोबेंद्र देवांगन और सुनील देवांगन और मूलचंद देवांगन के साथ ग्राम सिंघनपुर अपने काबिज जमीन में मक्का लगाने सिंगगनपुर गए थे। वे अपने काबिज जमीन में खेती जमीन पर पहुंचे थे कि ग्राम सिंघनपुर निवासी दसमत नेताम ने गाली गलौज करते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट करने लगा। बेटा पोबेंद्र देवांगन बीच बचाव कर रहा था, आरोपी दसमत के द्वारा प्रार्थिया के बेटा पोबेंद्र देवांगन को भी गाली गलौज देते हुए अपने पास रखे टंगिया से सिर में हमला कर दिया, जिससे चोट लगी। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में बीएनएस की धारा 296,115(2),109 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी दशमत नेताम सिंघनपुर थाना अनंतपुर जिला कोण्डागाव से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से दो जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

टंगिया से वार,जख्मी, आरोपी बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 2 जुलाई। अनंतपुर पुलिस ने हत्या करने की नीयत से टंगिया से मारने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार एक जुलाई को सुबह प्रार्थिया अपने पति सूदन देवांगन और बेटे पोबेंद्र देवांगन और सुनील देवांगन और मूलचंद देवांगन के साथ ग्राम सिंघनपुर अपने काबिज जमीन में मक्का लगाने सिंगगनपुर गए थे। वे अपने काबिज जमीन में खेती जमीन पर पहुंचे थे कि ग्राम सिंघनपुर निवासी दसमत नेताम ने गाली गलौज करते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट करने लगा। बेटा पोबेंद्र देवांगन बीच बचाव कर रहा था, आरोपी दसमत के द्वारा प्रार्थिया के बेटा पोबेंद्र देवांगन को भी गाली गलौज देते हुए अपने पास रखे टंगिया से सिर में हमला कर दिया, जिससे चोट लगी। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में बीएनएस की धारा 296,115(2),109 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी दशमत नेताम सिंघनपुर थाना अनंतपुर जिला कोण्डागाव से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से दो जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।