जगमगाया मां कालिका माता मंदिर:घट स्थापना के साथ शुरू हुआ गरबा रास, आज होगी मेले की शुरूआत

आद्यशक्ति जगदंबा मां की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरूआत से हो चुकी है। मां कालिका माता मंदिर में तड़के शुभ मुहुर्त में पूजा पाठ कर घट स्थापना के साथ गरबा रास की शुरूआत की गई। मां कालिका के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ी। 10 दिवसीय नवरात्रि मेले का शुभारंभ गुरुवार शाम 7 बजे होगा। मां कालिका माता मंदिर समेत पूरे मेला परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया है। 9 दिवसीय नवरात्रि की शुरूआत मां अंबे की भक्ति के साथ हुई। पहले ही कालिका माता मंदिर में गरबा रास करने के लिए माता-बहनें बड़ी संख्या में पहुंची। मंदिर परिसर में सुबह व रात को भी गरबा रास का आयोजन किया जाता है। शहर के अनेक गरबा पांडालों में शुभ मुहुर्त में चल समारोह के रुप में मां अंबे की मूर्ति का विराजित कर गरबा रास की शुरूआत की जाएगी। शहर से 35 किमी दूर बाजना रोड स्थित मां गढ़खंगई माता मंदिर पर भी सुबह से भक्तों की भीड़ है। तड़के कई भक्त रतलाम से मंदिर पहुंच कर ज्योत लेकर रतलाम लेकर आए। जिले में 926 स्थानों पर देवी मां की घट स्थापना की जाएगी। 735 स्थानों पर गरबा रास का आयोजन होगा। मंत्री काश्यप करेंगे मेले का शुभारंभ श्री कालिका माता मंदिर परिसर में आज से 12 अक्टूबर तक लगने वाले 10 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले का गुरूवार को होगा। मेला परिसर स्थित निगम रंगमंच पर शाम 7 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर अनिता नागरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य में होगा। प्रतिदिन निगम रंगमंच पर रात्रि में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी। कवि सम्मेलन भी होगा 10 दिवसीय आयोजनों में कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें कवि धीरज शर्मा मांडवगढ़, मुकेश शांडिल्य इटारसी, निशा पंडित उज्जैन, कानु पंडित नाथद्वारा, मारूती नंदन कोटा, सिद्धार्थ देवल उदयपुर, अशोक नागर शाजापुर, लक्ष्मण नेपाली काठमांडू व रजनी सिंह नई दिल्ली अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। यह होंगे कार्यक्रम कालिका माता मंदिर में गरबा रास

जगमगाया मां कालिका माता मंदिर:घट स्थापना के साथ शुरू हुआ गरबा रास, आज होगी मेले की शुरूआत

आद्यशक्ति जगदंबा मां की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरूआत से हो चुकी है। मां कालिका माता मंदिर में तड़के शुभ मुहुर्त में पूजा पाठ कर घट स्थापना के साथ गरबा रास की शुरूआत की गई। मां कालिका के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ी। 10 दिवसीय नवरात्रि मेले का शुभारंभ गुरुवार शाम 7 बजे होगा। मां कालिका माता मंदिर समेत पूरे मेला परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया है। 9 दिवसीय नवरात्रि की शुरूआत मां अंबे की भक्ति के साथ हुई। पहले ही कालिका माता मंदिर में गरबा रास करने के लिए माता-बहनें बड़ी संख्या में पहुंची। मंदिर परिसर में सुबह व रात को भी गरबा रास का आयोजन किया जाता है। शहर के अनेक गरबा पांडालों में शुभ मुहुर्त में चल समारोह के रुप में मां अंबे की मूर्ति का विराजित कर गरबा रास की शुरूआत की जाएगी। शहर से 35 किमी दूर बाजना रोड स्थित मां गढ़खंगई माता मंदिर पर भी सुबह से भक्तों की भीड़ है। तड़के कई भक्त रतलाम से मंदिर पहुंच कर ज्योत लेकर रतलाम लेकर आए। जिले में 926 स्थानों पर देवी मां की घट स्थापना की जाएगी। 735 स्थानों पर गरबा रास का आयोजन होगा। मंत्री काश्यप करेंगे मेले का शुभारंभ श्री कालिका माता मंदिर परिसर में आज से 12 अक्टूबर तक लगने वाले 10 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले का गुरूवार को होगा। मेला परिसर स्थित निगम रंगमंच पर शाम 7 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर अनिता नागरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य में होगा। प्रतिदिन निगम रंगमंच पर रात्रि में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी। कवि सम्मेलन भी होगा 10 दिवसीय आयोजनों में कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें कवि धीरज शर्मा मांडवगढ़, मुकेश शांडिल्य इटारसी, निशा पंडित उज्जैन, कानु पंडित नाथद्वारा, मारूती नंदन कोटा, सिद्धार्थ देवल उदयपुर, अशोक नागर शाजापुर, लक्ष्मण नेपाली काठमांडू व रजनी सिंह नई दिल्ली अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। यह होंगे कार्यक्रम कालिका माता मंदिर में गरबा रास