स्व. श्याम लाल गोयल मेमोरियल स्पर्धा विजेता बैंक ऑफ बड़ौदा एवं उप विजेता नाकोड़ा टीएमटी

रायपुर, 14 फरवरी। नाकोड़ा ग्रुप रायपुर ने बताया कि स्व. श्री श्याम लाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 20 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गोयल केमिकल, सड्डू, रायपुर, छत्तीसगढ़ में किया गया। दिनांक 10 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को इस स्पर्धा का समापन समारोह हुआ । ग्रुप ने बताया कि कुल 10 निम्न टीमें इस स्पर्धा मे भाग ले रही है-बैंक ऑफ बड़ौदा , नाकोड़ा टी एम टी, हेक्टर पाइप्स , कर्नाटका बैंक, इण्डियन ओवरसीस बैंक, इण्डियन बैंक, इंडसइंड बैंक, युनियन बैंक ऑफ इंडिया, एच डी एफ सी बैंक एवं एक्सिस बैंक। ग्रुप ने बताया कि श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड द्वारा यह आयोजन हर वर्ष दो दिनो के लिये किया जाता हैं। इसमे मुख्यत: बैंकिंग प्रतिष्ठान एवम्? नाकोड़ा ग्रुप के कर्मचारियों बीच यह स्पर्धा होती है । उद्?घाटन समारोह मे नाकोड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री विरेंद्र गोयल, प्रेसिडेंट श्री रमेश गोयल एवं संचालक श्री संजय गोयल जी के साथ साथ सभी बैंक के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही । हीरा ग्रुप क़े सीएमडी श्री बी.एल.अग्रवाल जी कार्यक्रम मे उपस्थित हुये, उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी एवं आगे अग्रसर होकर इसी प्रकार खेल भावना का सम्मान करने को कहा एवं संस्थान क़े चेयरमैन श्री वीरेन्द्र गोयल जी द्वारा विजयी टीम को बधाइयाँ देने के साथ साथ आगामी वर्ष 2025 में होने वाले क्रिकेट मैच में एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर के लिये महिला क्रिकेट मैच करने का भी आश्वासन दिया गया। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण, रंगारंग कार्यक्रम तत्पश्चात रात्रिभोज सम्पन्न हुआ । नाकोड़ा टी एम टी एवं हेक्टर पाइप्स आयोजन समिति के सदस्यगण सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा ।

स्व. श्याम लाल गोयल मेमोरियल स्पर्धा विजेता बैंक ऑफ बड़ौदा एवं उप विजेता नाकोड़ा टीएमटी
रायपुर, 14 फरवरी। नाकोड़ा ग्रुप रायपुर ने बताया कि स्व. श्री श्याम लाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 20 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गोयल केमिकल, सड्डू, रायपुर, छत्तीसगढ़ में किया गया। दिनांक 10 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को इस स्पर्धा का समापन समारोह हुआ । ग्रुप ने बताया कि कुल 10 निम्न टीमें इस स्पर्धा मे भाग ले रही है-बैंक ऑफ बड़ौदा , नाकोड़ा टी एम टी, हेक्टर पाइप्स , कर्नाटका बैंक, इण्डियन ओवरसीस बैंक, इण्डियन बैंक, इंडसइंड बैंक, युनियन बैंक ऑफ इंडिया, एच डी एफ सी बैंक एवं एक्सिस बैंक। ग्रुप ने बताया कि श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड द्वारा यह आयोजन हर वर्ष दो दिनो के लिये किया जाता हैं। इसमे मुख्यत: बैंकिंग प्रतिष्ठान एवम्? नाकोड़ा ग्रुप के कर्मचारियों बीच यह स्पर्धा होती है । उद्?घाटन समारोह मे नाकोड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री विरेंद्र गोयल, प्रेसिडेंट श्री रमेश गोयल एवं संचालक श्री संजय गोयल जी के साथ साथ सभी बैंक के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही । हीरा ग्रुप क़े सीएमडी श्री बी.एल.अग्रवाल जी कार्यक्रम मे उपस्थित हुये, उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी एवं आगे अग्रसर होकर इसी प्रकार खेल भावना का सम्मान करने को कहा एवं संस्थान क़े चेयरमैन श्री वीरेन्द्र गोयल जी द्वारा विजयी टीम को बधाइयाँ देने के साथ साथ आगामी वर्ष 2025 में होने वाले क्रिकेट मैच में एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर के लिये महिला क्रिकेट मैच करने का भी आश्वासन दिया गया। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण, रंगारंग कार्यक्रम तत्पश्चात रात्रिभोज सम्पन्न हुआ । नाकोड़ा टी एम टी एवं हेक्टर पाइप्स आयोजन समिति के सदस्यगण सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा ।