सुपरस्टार डायरेक्टर को जब ऋतिक-शाहरुख ने किया मना,हुआ 24 करोड़ 8 लाख का नुकसान

कालीचरण (1976), विश्वनाथ (1978), कर्ज (1980), हीरो (1983), विधाता (1982), मेरी जंग (1985), कर्मा (1986), राम लखन (1989), सौदागर (1991), खलनायक (1993), परदेस (1997) और ताल (1999) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) आज भले ही कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन एक समय पर उनकी खूब तूती बोलती थी. कहा जाता है कि जब उनका करियर पीक पर था उनकी एक फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने काम करने से मना कर दिया था. जबकि उस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिये थे.

सुपरस्टार डायरेक्टर को जब ऋतिक-शाहरुख ने किया मना,हुआ 24 करोड़ 8 लाख का नुकसान
कालीचरण (1976), विश्वनाथ (1978), कर्ज (1980), हीरो (1983), विधाता (1982), मेरी जंग (1985), कर्मा (1986), राम लखन (1989), सौदागर (1991), खलनायक (1993), परदेस (1997) और ताल (1999) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) आज भले ही कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन एक समय पर उनकी खूब तूती बोलती थी. कहा जाता है कि जब उनका करियर पीक पर था उनकी एक फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने काम करने से मना कर दिया था. जबकि उस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिये थे.