सुकमा के अंतिम छोर कोंटा ब्लॉक के गांव में शाला प्रवेशोत्सव

कोंटा, 28 जून। सुकमा जिले के आदर्श प्राथमिक शाला आर्लापेंटा संकुल किस्टाराम में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक भरत किशोर यादव नेविद्यार्थियों का स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष पायम मुदराज और सदस्य पायम दुर्गी सहित ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित थे। सीआरसी बी उमा रेड्डी ने सभी बच्चों और ग्रामीणों को दोरली में शिक्षा का महत्व बताया। विदित हो कि अरलापेंटा का स्कूल शिक्षक भरत किशोर यादव अपने शैक्षणिक कार्यों के अलावा सांस्कृतिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।

सुकमा के अंतिम छोर कोंटा ब्लॉक के गांव में शाला प्रवेशोत्सव
कोंटा, 28 जून। सुकमा जिले के आदर्श प्राथमिक शाला आर्लापेंटा संकुल किस्टाराम में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक भरत किशोर यादव नेविद्यार्थियों का स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष पायम मुदराज और सदस्य पायम दुर्गी सहित ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित थे। सीआरसी बी उमा रेड्डी ने सभी बच्चों और ग्रामीणों को दोरली में शिक्षा का महत्व बताया। विदित हो कि अरलापेंटा का स्कूल शिक्षक भरत किशोर यादव अपने शैक्षणिक कार्यों के अलावा सांस्कृतिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।