स्वामी आत्मानंद विद्यालय सेमरा में अमर्यादित भोजपुरी गाने पर डांस, वीडियो फैला

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुसमी, 24 फरवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पर अमर्यादित भोजपुरी गाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत सेमरा में शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम 22 फरवरी को संस्था के द्वारा रखा गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा कई तरह की प्रस्तुति दी गई, वहीं नियम कायदो की सभी हदें को पार कर शिक्षा के इस पवित्र स्थान पर अमर्यादित भोजपुरी गानों में एक तरफ छात्र एकत्र होकर कर डांस करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ छात्राएं एकत्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इस मामले में बलरामपुर - रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा सर्वप्रथम वीडियो का तस्दीक किया जाएगा, उसके बाद देखते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर विनोद कुमार राय ने कहा कि नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी रामपथ यादव ने कहा- अमर्यादित गाने पर डांस किया गया होगा तो इस पर संस्था के प्राचार्य को स्पष्टीकरण जारी कर कार्रवाई की जाएगी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम सेमरा के प्रभारी प्राचार्य अविनाश मिश्रा ने कहा-मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय सेमरा में अमर्यादित भोजपुरी गाने पर डांस, वीडियो फैला
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुसमी, 24 फरवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पर अमर्यादित भोजपुरी गाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत सेमरा में शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम 22 फरवरी को संस्था के द्वारा रखा गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा कई तरह की प्रस्तुति दी गई, वहीं नियम कायदो की सभी हदें को पार कर शिक्षा के इस पवित्र स्थान पर अमर्यादित भोजपुरी गानों में एक तरफ छात्र एकत्र होकर कर डांस करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ छात्राएं एकत्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इस मामले में बलरामपुर - रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा सर्वप्रथम वीडियो का तस्दीक किया जाएगा, उसके बाद देखते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर विनोद कुमार राय ने कहा कि नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी रामपथ यादव ने कहा- अमर्यादित गाने पर डांस किया गया होगा तो इस पर संस्था के प्राचार्य को स्पष्टीकरण जारी कर कार्रवाई की जाएगी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम सेमरा के प्रभारी प्राचार्य अविनाश मिश्रा ने कहा-मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।