शराब तस्कर पकड़ाया, अन्य की तलाश

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 30 अप्रैल। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्कर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 120 पौवा अवैध शराब एवं मोटर साइकिल को जब्त किया। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा 28 अप्रैल को ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि तुमड़ीबोड बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति बिना नंबर के मोपेड को पुलिस को देखकर बस्ती की ओर भागने का प्रयास करने किया। पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकडक़र चेक करने पर आरोपी जावेद पटेल 26 वर्ष निवासी अटल आवास पेंड्री स्थाई पता ग्राम दुधगांव थाना ढ़ोकी जिला उस्मानाबाद महाराष्ट्र के कब्जे से बिना नंबर बैगनी रंग के जूपीटर वाहन की पैरदानी में दो प्लास्टिक बोरी में रखे करीब 75 पौवा देशी प्लेन शराब एवं जूपीटर वान के डिक्की में रखे 45 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से कुल 120 पौवा शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नोटिस देकर मांग करने पर आरोपी द्वारा उक्त शराब अपने साथी साजन यादव पेंड्री निवासी का होना बताने पर वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी जावेद पटेल से दो प्लास्टिक बोरी में रखे करीब 75 पौवा देशी प्लेन शराब एवं जूपीटर वाहन के डिक्की में रखे 45 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की शराब कुल 120 पौवा शराब एवं बिना नंबर की स्कूटी कीमती करीब 80 हजार रुपए कुल जुमला 92 हजार 600 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरेपी जावेद पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अन्य फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

शराब तस्कर पकड़ाया, अन्य की तलाश
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 30 अप्रैल। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्कर को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 120 पौवा अवैध शराब एवं मोटर साइकिल को जब्त किया। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा 28 अप्रैल को ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि तुमड़ीबोड बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति बिना नंबर के मोपेड को पुलिस को देखकर बस्ती की ओर भागने का प्रयास करने किया। पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकडक़र चेक करने पर आरोपी जावेद पटेल 26 वर्ष निवासी अटल आवास पेंड्री स्थाई पता ग्राम दुधगांव थाना ढ़ोकी जिला उस्मानाबाद महाराष्ट्र के कब्जे से बिना नंबर बैगनी रंग के जूपीटर वाहन की पैरदानी में दो प्लास्टिक बोरी में रखे करीब 75 पौवा देशी प्लेन शराब एवं जूपीटर वान के डिक्की में रखे 45 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से कुल 120 पौवा शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नोटिस देकर मांग करने पर आरोपी द्वारा उक्त शराब अपने साथी साजन यादव पेंड्री निवासी का होना बताने पर वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी जावेद पटेल से दो प्लास्टिक बोरी में रखे करीब 75 पौवा देशी प्लेन शराब एवं जूपीटर वाहन के डिक्की में रखे 45 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की शराब कुल 120 पौवा शराब एवं बिना नंबर की स्कूटी कीमती करीब 80 हजार रुपए कुल जुमला 92 हजार 600 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरेपी जावेद पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अन्य फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।