विधायक ने जरूरतमंद बच्चों को 200 कॉपी दान की

छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,7 जुलाई। विधायक ने जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ 200 कॉपी डोनेट किया। ज्ञात हो कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत संस्था है जो विगत 6 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। मानव उत्थान सेवा समिति कई वर्षों से सक्षम बच्चों, अभिभावकों, सामाजिक संस्था, व्यवसायी एवं अन्य इच्छुक व्यक्ति तक पहुँच कर उनसे जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ स्टेशनरी दान करने हेतु प्रेरित करती है एवं जो भी स्टेशनरी सामग्री प्राप्त होती है उसका सेट (किट) तैयार करती है एवं उसे वितरण हेतु स्कुल/छात्र-छात्राओं का चयन कर उन तक पहुँचाने का कार्य करती है,इस तरह समिति अभी तक 10 लाख बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। इसी क्रम में रविवार को मानव उत्थान सेवा समिति जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के निवास लखनपुर में डोनेशन बॉक्स रखा गया, जिसमें विधायक एवं परिवार के सदस्य उनके भाई विजय अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ 200 कॉपी डोनेट किया गया। इस कार्य में लखनपुर के अन्य नगरवासियों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुये लगभग 20-22 दुकानदारों ने पाठ्य सामग्री प्रदान किया। इस कार्य में लखनपुर के माँ महामाया फोटोकॉपी, एजाज अहमद, सतीश बारी, मिश्रा बर्तन भंडार, महाबल रेडिओ, बॉम्बे फैशन, गुप्ता होटल पप्पू शुसेंटर एवं स्टेशनरी का सहयोग सराहनीय रहा।

विधायक ने जरूरतमंद बच्चों को 200 कॉपी दान की
छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,7 जुलाई। विधायक ने जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ 200 कॉपी डोनेट किया। ज्ञात हो कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत संस्था है जो विगत 6 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। मानव उत्थान सेवा समिति कई वर्षों से सक्षम बच्चों, अभिभावकों, सामाजिक संस्था, व्यवसायी एवं अन्य इच्छुक व्यक्ति तक पहुँच कर उनसे जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ स्टेशनरी दान करने हेतु प्रेरित करती है एवं जो भी स्टेशनरी सामग्री प्राप्त होती है उसका सेट (किट) तैयार करती है एवं उसे वितरण हेतु स्कुल/छात्र-छात्राओं का चयन कर उन तक पहुँचाने का कार्य करती है,इस तरह समिति अभी तक 10 लाख बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। इसी क्रम में रविवार को मानव उत्थान सेवा समिति जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के निवास लखनपुर में डोनेशन बॉक्स रखा गया, जिसमें विधायक एवं परिवार के सदस्य उनके भाई विजय अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के सहायतार्थ 200 कॉपी डोनेट किया गया। इस कार्य में लखनपुर के अन्य नगरवासियों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुये लगभग 20-22 दुकानदारों ने पाठ्य सामग्री प्रदान किया। इस कार्य में लखनपुर के माँ महामाया फोटोकॉपी, एजाज अहमद, सतीश बारी, मिश्रा बर्तन भंडार, महाबल रेडिओ, बॉम्बे फैशन, गुप्ता होटल पप्पू शुसेंटर एवं स्टेशनरी का सहयोग सराहनीय रहा।