रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी 6वां मैच ड्रा, अमनदीप प्लेयर ऑफ द मैच

रायपुर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 05 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। संघ ने बताया कि ग्रुप बी मं े छत्तीसगढ़ की टीम का छठवां मैच दिनांक 09 - 12 फरवरी 2024 को मुंबई टीम क े विरुद्ध खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 101.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 351 रन बनाये। मुंबई की ओर से पृथ्वी षॉ ने 159 रन, भूपेन लालवानी ने 102 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से आषीश चौहान ने 6 विकेट तथा रवि किरण ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 106.1 ओवरों में 10 विकेट खाके र 350 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने षानदार षतक लगाते हुये 143 रन, षषंाक चंद्राकर ने 56 रन तथा संजित देसाई ने 41 रन बनाये। मुंबई की ओर से तुशार देषपांडे ने 5 विकेट, रॉस्टन डायस ने 2 विकेट, षम्स मुलानी ने 2 विकेट तथा तनुश ने 1 विकटे प्राप्त किये। संघ ने बताया कि मुंबई ने अपनी दुसरी पारी में 82 ओवरों में 6 विकेट खोकर 253 रन बनाकर पारी घोशित कर दी। मुंबई की ओर से भूपेन लालवानी ने 59 तथा अजिंक्या रहाणे ने 56 रन बनाये । छत्तीसगढ़ की ओर से अजय मंडल ने 5 विकेट प्राप्त किये। मैच को ड्रा पर समाप्त किया गया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। अमनदीप खर े प्लेयर ऑफ द मैच चनु े गये।

रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी 6वां मैच ड्रा, अमनदीप प्लेयर ऑफ  द मैच
रायपुर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 05 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। संघ ने बताया कि ग्रुप बी मं े छत्तीसगढ़ की टीम का छठवां मैच दिनांक 09 - 12 फरवरी 2024 को मुंबई टीम क े विरुद्ध खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 101.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 351 रन बनाये। मुंबई की ओर से पृथ्वी षॉ ने 159 रन, भूपेन लालवानी ने 102 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से आषीश चौहान ने 6 विकेट तथा रवि किरण ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 106.1 ओवरों में 10 विकेट खाके र 350 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने षानदार षतक लगाते हुये 143 रन, षषंाक चंद्राकर ने 56 रन तथा संजित देसाई ने 41 रन बनाये। मुंबई की ओर से तुशार देषपांडे ने 5 विकेट, रॉस्टन डायस ने 2 विकेट, षम्स मुलानी ने 2 विकेट तथा तनुश ने 1 विकटे प्राप्त किये। संघ ने बताया कि मुंबई ने अपनी दुसरी पारी में 82 ओवरों में 6 विकेट खोकर 253 रन बनाकर पारी घोशित कर दी। मुंबई की ओर से भूपेन लालवानी ने 59 तथा अजिंक्या रहाणे ने 56 रन बनाये । छत्तीसगढ़ की ओर से अजय मंडल ने 5 विकेट प्राप्त किये। मैच को ड्रा पर समाप्त किया गया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। अमनदीप खर े प्लेयर ऑफ द मैच चनु े गये।