यात्री प्रतीक्षालय-शौचालय नहीं, खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 15 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों कोपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों बसों का इस मार्ग से आवागमन होता है और बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। प्रतिक्षालय नहीं होने से यात्रियों को हर मौसम में खुले आसमान के नीचे अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिसमे सबसे अधिक परेशानी बुजुुर्गो व महिलाओं को होती है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर गौरव पथ पर यात्राी प्रतिक्षालय व सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय लगवाने की मांग की गई है। साथ ही इस सबंध में पूर्व पालिका सीएमओ को अवगत कराने पर उनका कहना था कि पालिका द्वारा यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। आदेश आने पर प्रतिक्षालय का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी आम जनता द्वारा सरकार, जिला प्रशासन को सूचित करते हुए यात्री प्रतिक्षालय बनवाने की मांग की जा चुकी है। पूर्व में था चार प्रतिक्षालय इस मार्ग पर पूर्व में नगर पालिका के द्वारा आम जनता की सुविधा को देखते हुए यात्राी प्रतिक्षालय बनाया गया था। लेकिन गौरव पथ निर्माण के वक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक़ की इन चार प्रतिक्षालय को तोड़ दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने उस वक्त कहा था कि गौरव पथ निर्माण के बाद प्रतिक्षालय बनेगा लेकिन गौरव पथ का निर्माण तो हो गया, लेकिन यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण नही हुआ। जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी युवक व युवतियां बचेली में मजदूरी करने व साग सब्जी बेचने व खरीदने आते हैं। वापस अपने गंतव्य तक जाने के लिए खुले में बसों को इंतजार करते है। सबसे अधिक दिक्कत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को ही होती है। साथ ही इस मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय या मूत्रालय की भी कोई व्यवस्था नही है। सैकड़ों की तादाद में मुसाफिर सफर करते हंै। ऐसे में खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

यात्री प्रतीक्षालय-शौचालय नहीं, खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 15 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों कोपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों बसों का इस मार्ग से आवागमन होता है और बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। प्रतिक्षालय नहीं होने से यात्रियों को हर मौसम में खुले आसमान के नीचे अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिसमे सबसे अधिक परेशानी बुजुुर्गो व महिलाओं को होती है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर गौरव पथ पर यात्राी प्रतिक्षालय व सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय लगवाने की मांग की गई है। साथ ही इस सबंध में पूर्व पालिका सीएमओ को अवगत कराने पर उनका कहना था कि पालिका द्वारा यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। आदेश आने पर प्रतिक्षालय का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी आम जनता द्वारा सरकार, जिला प्रशासन को सूचित करते हुए यात्री प्रतिक्षालय बनवाने की मांग की जा चुकी है। पूर्व में था चार प्रतिक्षालय इस मार्ग पर पूर्व में नगर पालिका के द्वारा आम जनता की सुविधा को देखते हुए यात्राी प्रतिक्षालय बनाया गया था। लेकिन गौरव पथ निर्माण के वक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक़ की इन चार प्रतिक्षालय को तोड़ दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने उस वक्त कहा था कि गौरव पथ निर्माण के बाद प्रतिक्षालय बनेगा लेकिन गौरव पथ का निर्माण तो हो गया, लेकिन यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण नही हुआ। जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी युवक व युवतियां बचेली में मजदूरी करने व साग सब्जी बेचने व खरीदने आते हैं। वापस अपने गंतव्य तक जाने के लिए खुले में बसों को इंतजार करते है। सबसे अधिक दिक्कत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को ही होती है। साथ ही इस मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय या मूत्रालय की भी कोई व्यवस्था नही है। सैकड़ों की तादाद में मुसाफिर सफर करते हंै। ऐसे में खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।