मप्र शासकीय शिक्षक संगठन का धरना गुरुवार को भोपाल में:अतिशेष शिक्षक प्रक्रिया रोकने, वरिष्ठता-क्रमोन्नति देने की मांग

अतिशेष शिक्षक प्रक्रिया रोकने, उच्च पद प्रभार प्रक्रिया के लंबित आदेश जारी करने, इसमें डीएड योग्यताधारियों को पात्र करने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से नवीन शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठता, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान देने, समय सीमा में वेतन भत्तों के एरियर का भुगतान करने की मांग काे लेकर शासकीय शिक्षक संगठन 29 अगस्त को नीलम पार्क में सांकेतिक धरना देगा। उच्च पद का प्रभार, अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया, अतिथि शिक्षकों की भर्ती सहित रोज-रोज जारी हो रहे आदेशों से शिक्षक परेशान हैं। वे कहते हैं कि एक प्रक्रिया पूरी हुए बगैर दूसरी शुरू करने से स्थिति बिगड़ गई है। सभी प्रक्रियाओं में विसंगतियां हैं। जिसे लेकर शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से मिल चुके हैं। एक दिन पहले ही आयुक्त लोक शिक्षण से मिले शिक्षकों ने अतिशेष की प्रक्रिया में विसंगति बताते हुए रोक लगाने की मांग की थी, पर वित्त विभाग का हवाला देकर आयुक्त ने प्रक्रिया रोकने से इंकार कर दिया। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने शिक्षकों ने अपील की है कि एक दिन का अवकाश लेकर सांकेतिक धरने में शामिल हों। उन्होंने कहा कि अतिशेष प्रक्रिया एवं उच्च पद के प्रभार की समस्याओं से पीड़ित शिक्षक अनिवार्य रूप से धरने में उपस्थित हों।

मप्र शासकीय शिक्षक संगठन का धरना गुरुवार को भोपाल में:अतिशेष शिक्षक प्रक्रिया रोकने, वरिष्ठता-क्रमोन्नति देने की मांग
अतिशेष शिक्षक प्रक्रिया रोकने, उच्च पद प्रभार प्रक्रिया के लंबित आदेश जारी करने, इसमें डीएड योग्यताधारियों को पात्र करने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से नवीन शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठता, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान देने, समय सीमा में वेतन भत्तों के एरियर का भुगतान करने की मांग काे लेकर शासकीय शिक्षक संगठन 29 अगस्त को नीलम पार्क में सांकेतिक धरना देगा। उच्च पद का प्रभार, अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया, अतिथि शिक्षकों की भर्ती सहित रोज-रोज जारी हो रहे आदेशों से शिक्षक परेशान हैं। वे कहते हैं कि एक प्रक्रिया पूरी हुए बगैर दूसरी शुरू करने से स्थिति बिगड़ गई है। सभी प्रक्रियाओं में विसंगतियां हैं। जिसे लेकर शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से मिल चुके हैं। एक दिन पहले ही आयुक्त लोक शिक्षण से मिले शिक्षकों ने अतिशेष की प्रक्रिया में विसंगति बताते हुए रोक लगाने की मांग की थी, पर वित्त विभाग का हवाला देकर आयुक्त ने प्रक्रिया रोकने से इंकार कर दिया। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने शिक्षकों ने अपील की है कि एक दिन का अवकाश लेकर सांकेतिक धरने में शामिल हों। उन्होंने कहा कि अतिशेष प्रक्रिया एवं उच्च पद के प्रभार की समस्याओं से पीड़ित शिक्षक अनिवार्य रूप से धरने में उपस्थित हों।