मानसरोवर डेंटल कॉलेज में 15 दिवसीय महोत्सव शुरू:सिनेफिएस्टा डे से 'तत्व 2025' का आगाज, फ्लैश मॉब और फिल्मी सीन्स से छात्रों ने जीता दिल

भोपाल के हिनौतिया आलम स्थित मानसरोवर डेंटल कॉलेज में वार्षिक महोत्सव 'तत्व 2025' की शुरुआत 17 जनवरी(शुक्रवार) को धूमधाम से हुई। पंद्रह दिवसीय इस आयोजन का आगाज सिनेफिएस्टा डे से हुआ, जिसमें छात्रों ने फ्लैश मॉब और बॉलीवुड सीन्स की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में मानसरोवर ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी, चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी, प्रो वाइस चांसलर कर्नल एच.आर. रुहील समेत कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सिनेफिएस्टा डे प्रतियोगिता में काजल पाटीदार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि संजना और मुस्कान द्वितीय तथा आयुषि और अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे। आगामी दिनों में महोत्सव में विभिन्न रोचक कार्यक्रम होंगे, जिनमें द ओपनिंग रश डे, लाइट्स-कैमरा-एक्शन डे, मानसरोवर गॉट टैलेंट, लाफिंग आउट लाउडली डे जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। समापन स्टैरी सेलिब्रेशन नाइट और बीट्स एंड ब्लिंग नाइट के साथ होगा। कार्यक्रम में नर्सिंग प्राचार्य डॉ. रत्न छाया सिंह, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सचिन जैन सहित संस्थान के सभी प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मानसरोवर डेंटल कॉलेज में 15 दिवसीय महोत्सव शुरू:सिनेफिएस्टा डे से 'तत्व 2025' का आगाज, फ्लैश मॉब और फिल्मी सीन्स से छात्रों ने जीता दिल
भोपाल के हिनौतिया आलम स्थित मानसरोवर डेंटल कॉलेज में वार्षिक महोत्सव 'तत्व 2025' की शुरुआत 17 जनवरी(शुक्रवार) को धूमधाम से हुई। पंद्रह दिवसीय इस आयोजन का आगाज सिनेफिएस्टा डे से हुआ, जिसमें छात्रों ने फ्लैश मॉब और बॉलीवुड सीन्स की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में मानसरोवर ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी, चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी, प्रो वाइस चांसलर कर्नल एच.आर. रुहील समेत कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सिनेफिएस्टा डे प्रतियोगिता में काजल पाटीदार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि संजना और मुस्कान द्वितीय तथा आयुषि और अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे। आगामी दिनों में महोत्सव में विभिन्न रोचक कार्यक्रम होंगे, जिनमें द ओपनिंग रश डे, लाइट्स-कैमरा-एक्शन डे, मानसरोवर गॉट टैलेंट, लाफिंग आउट लाउडली डे जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। समापन स्टैरी सेलिब्रेशन नाइट और बीट्स एंड ब्लिंग नाइट के साथ होगा। कार्यक्रम में नर्सिंग प्राचार्य डॉ. रत्न छाया सिंह, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सचिन जैन सहित संस्थान के सभी प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।