बारिश के बीच दो किमी पैदल चलकर विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के बीच पहुंचे बिंद्रानवागढ़ विधायक

छत्तीसगढ़ संवाददाता गरियाबंद, 12 अगस्त। बारिश के बीच दो किलोमीटर पैदल चलकर लकड़ी से बने पुल को पार कर विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजातीय से मिलने बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पहुंचे। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 15-20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के आश्रित भुंजिया पारा में मुलभूत सुविधाओं को लेकर मिडिया में खबर प्रकाशन को संज्ञान में लेते हुए विधायक जनक ध्रुव भुंजिया पारा पहुंचे, जहां जनजातीय समाज के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आज तक कोई विधायक इस गांव तक नहीं पहुंचे थे आप पहले विधायक हैं, जो इस बारिश के बीच हमारी सुध लेने पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया। जिस पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आज देश के आजादी के 75 साल बाद भी जनजातीय समुदाय के लिए यहां तक आने के लिए न पुल पुलिया है और न ही एक सीसी रोड है और भी बहुत सारी समस्याओं से जुझते हुए जीवन जीने मजबूर हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि गांव तक पहुंचने के लिए सबसे पहले पुलिया निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे चार पहिया वाहन यहां तक पहुंच सके और साथ ही मुलभूत सुविधा हेतु भी त्वरित गति से निदान किया जाएगा। साथ ही विधायक श्री ध्रुव ने जनजातीय समुदाय के महिला एवं पुरुषों को सम्मान करते हुए साल, साड़ी, धोती, कुर्ता, और गमछा भेंट की। और कहा कि मैं आप लोगों से और भी दोबारा मिलने आऊंगा और कुछ विशेष समस्या हो तो मुझे फोन से भी अवगत कराने की बात कही। वहीं जनजातीय समुदाय ने कहा कि आप पैदल चलकर आए हैं और दो किलोमीटर पैदल चलते तक शाम न हो कहकर एक कृषक के ट्रैक्टर से विधायक को उनके गाड़ी तक छोडऩे पहुंचे।

बारिश के बीच दो किमी पैदल चलकर विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के बीच पहुंचे बिंद्रानवागढ़ विधायक
छत्तीसगढ़ संवाददाता गरियाबंद, 12 अगस्त। बारिश के बीच दो किलोमीटर पैदल चलकर लकड़ी से बने पुल को पार कर विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजातीय से मिलने बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पहुंचे। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 15-20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के आश्रित भुंजिया पारा में मुलभूत सुविधाओं को लेकर मिडिया में खबर प्रकाशन को संज्ञान में लेते हुए विधायक जनक ध्रुव भुंजिया पारा पहुंचे, जहां जनजातीय समाज के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आज तक कोई विधायक इस गांव तक नहीं पहुंचे थे आप पहले विधायक हैं, जो इस बारिश के बीच हमारी सुध लेने पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया। जिस पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आज देश के आजादी के 75 साल बाद भी जनजातीय समुदाय के लिए यहां तक आने के लिए न पुल पुलिया है और न ही एक सीसी रोड है और भी बहुत सारी समस्याओं से जुझते हुए जीवन जीने मजबूर हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि गांव तक पहुंचने के लिए सबसे पहले पुलिया निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे चार पहिया वाहन यहां तक पहुंच सके और साथ ही मुलभूत सुविधा हेतु भी त्वरित गति से निदान किया जाएगा। साथ ही विधायक श्री ध्रुव ने जनजातीय समुदाय के महिला एवं पुरुषों को सम्मान करते हुए साल, साड़ी, धोती, कुर्ता, और गमछा भेंट की। और कहा कि मैं आप लोगों से और भी दोबारा मिलने आऊंगा और कुछ विशेष समस्या हो तो मुझे फोन से भी अवगत कराने की बात कही। वहीं जनजातीय समुदाय ने कहा कि आप पैदल चलकर आए हैं और दो किलोमीटर पैदल चलते तक शाम न हो कहकर एक कृषक के ट्रैक्टर से विधायक को उनके गाड़ी तक छोडऩे पहुंचे।