थनौद में पौधरोपण

छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 6 जून। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम थनौद शिवाजी चौक के पास वृहद रुप से पौधरोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहनलाल हरमुख एवं मेनका दिनेश देशमुख थे। इस अवसर पर उन्होंने गुलमोहर, नीम, बादाम, आम, करंज सहित छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रुपसिंह देवांगन, नरसिंह महराज, बुद्धे सिन्हा, पनक धनकर, भक्कू देशमुख, घनश्याम सिन्हा, धन्नू खरे, श्यामू देशमुख, बुधारु देशमुख, रामचंद सिन्हा, भरत यादव, दुष्यंत गौतम, राधेश्याम चक्रधारी, दिलीप यादव, मनीष दिल्लीवार, नीपाल ठाकुर, राजू देशमुख पंच, लुकेश चक्रधारी, देवरानी गौतम, यामानी गौतम, दुलौरीन,लीलाबाई, श्यामबती सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

थनौद में पौधरोपण
छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 6 जून। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम थनौद शिवाजी चौक के पास वृहद रुप से पौधरोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहनलाल हरमुख एवं मेनका दिनेश देशमुख थे। इस अवसर पर उन्होंने गुलमोहर, नीम, बादाम, आम, करंज सहित छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रुपसिंह देवांगन, नरसिंह महराज, बुद्धे सिन्हा, पनक धनकर, भक्कू देशमुख, घनश्याम सिन्हा, धन्नू खरे, श्यामू देशमुख, बुधारु देशमुख, रामचंद सिन्हा, भरत यादव, दुष्यंत गौतम, राधेश्याम चक्रधारी, दिलीप यादव, मनीष दिल्लीवार, नीपाल ठाकुर, राजू देशमुख पंच, लुकेश चक्रधारी, देवरानी गौतम, यामानी गौतम, दुलौरीन,लीलाबाई, श्यामबती सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।