जवानों ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 21 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली। जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अरनपुर थाना क्षेत्र के बेड़मा, गुमोड़ी - पुजारीपारा में 10-15 बड़े नक्सली लीडरों की आने की आशंका है। इनमें संजू ,सोमडू राजे और लक्खे प्रमुख रूप से शामिल है। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवानों का दल घटित किया गया। पुलिस दल ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस दल के वापसी के दौरान मंगलवार को नक्सली स्मारक नजर आया। जिसे नक्सलियों द्वारा माड़वी, सुला आनंद और वसंत के स्मारक के तौर पर बनाया गया था। जवानों ने नक्सली स्मारक धराशायी कर दिया। चेरपल्ली से लाश बरामद, जांच बीजापुर, 21 फरवरी। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चेरपल्ली के पटेलपारा से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। जिसकी पहचान चेरपल्ली निवासी राजेश वासम के रूप में हुई है। राजेश की हत्या हुई या अन्य किसी कारण से मौत हुई है, इसे लेकर भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि चेरपल्ली के पटेलपारा से राजेश वासम नामक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, लेकिन अभी उसकी हत्या कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

जवानों ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 21 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली। जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अरनपुर थाना क्षेत्र के बेड़मा, गुमोड़ी - पुजारीपारा में 10-15 बड़े नक्सली लीडरों की आने की आशंका है। इनमें संजू ,सोमडू राजे और लक्खे प्रमुख रूप से शामिल है। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवानों का दल घटित किया गया। पुलिस दल ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस दल के वापसी के दौरान मंगलवार को नक्सली स्मारक नजर आया। जिसे नक्सलियों द्वारा माड़वी, सुला आनंद और वसंत के स्मारक के तौर पर बनाया गया था। जवानों ने नक्सली स्मारक धराशायी कर दिया। चेरपल्ली से लाश बरामद, जांच बीजापुर, 21 फरवरी। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चेरपल्ली के पटेलपारा से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। जिसकी पहचान चेरपल्ली निवासी राजेश वासम के रूप में हुई है। राजेश की हत्या हुई या अन्य किसी कारण से मौत हुई है, इसे लेकर भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि चेरपल्ली के पटेलपारा से राजेश वासम नामक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, लेकिन अभी उसकी हत्या कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।