गांजा तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। अनंतपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व मेंमुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार वाहन क्रमांक सी.जी. 04 पी.ए. 1630 लाल रंग में उमरकोट से कोण्डागांव अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर अमरावती वैभव पेट्रोल पम्प के सामने मेन रोड एसएच- 26. के पास जाकर सायबर टीम के सहयोग से घेराबंदी किया गया एवं मुखबीर के बताये अनुसार उमरकोट से आ रही कार वाहन क्रं. सी.जी. 04 पी.ए. 1630 को रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा साहू उर्फ (खाड़ु) ओडिशा स्थाई निवास -कोण्डागांव का रहने वाला बताया। चेक करने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 5 पैकेट मादक पदार्थ अखबारी कागज में लपेटा हुआ गांजा जिसका वजन 0.242 ग्राम किमती करीबन 2,500 रूपये प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर आरोपी कृष्णा साहू उर्फ (खाड़ु) साहू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। अनंतपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व मेंमुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार वाहन क्रमांक सी.जी. 04 पी.ए. 1630 लाल रंग में उमरकोट से कोण्डागांव अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर अमरावती वैभव पेट्रोल पम्प के सामने मेन रोड एसएच- 26. के पास जाकर सायबर टीम के सहयोग से घेराबंदी किया गया एवं मुखबीर के बताये अनुसार उमरकोट से आ रही कार वाहन क्रं. सी.जी. 04 पी.ए. 1630 को रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा साहू उर्फ (खाड़ु) ओडिशा स्थाई निवास -कोण्डागांव का रहने वाला बताया। चेक करने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 5 पैकेट मादक पदार्थ अखबारी कागज में लपेटा हुआ गांजा जिसका वजन 0.242 ग्राम किमती करीबन 2,500 रूपये प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर आरोपी कृष्णा साहू उर्फ (खाड़ु) साहू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।