कर्मा जयंती पर आदर्श विवाह

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 16 अप्रैल। साहू समाज परिक्षेत्र बानगर सिंगलद्वीप के तत्वाधान में कर्मा जयंती का आयोजन ग्राम मोंगरा में किया गया। जिसमें एक जोड़े का आदर्श विवाह एवं सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साहू समाज मोंगरा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश शोभायात्रा निकाल कर की। युवा वर्ग ने बाइक रैली निकाल सेलदीप, जोरातराई, सिंधौरीकला, सिंधौरीखुर्द्, परसवानी, बानगर, कोकड़ी, खैरा का भ्रमण कर माता कर्मा का जयकारा लगाया। इस मौके पर एक जोड़े का आदर्श विवाह हुआ । जिसमें वधु दिव्या ने वर ईश्वर साहू के साथ अग्नि के सात फेरे लिए। साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, चितरंजन साहू, अवनेंद्र साहू, रघुनंदन साहू, राधेश्याम साहू, शारदा साहू, कामता साहू, ललित चौधरी, कृष्णकांत साहू ने वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर तेजन साहू, प्रेमचंद, कौशल, कमलेश, चुरामन, महेंद्र, जीवन, ईश्वर, लक्ष्मण, मनोज, चुन्नूराम, हेमराज, जितेंद्र, जगमोहन, सोमन, रविन्द्र, बीरसिंग, अम्बेद कामराय, त्रिवेणी बाई, निर्मला, हीरा बाई, पद्दमनी, चम्पा साहू आदि उपस्थित थे।

कर्मा जयंती पर आदर्श विवाह
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 16 अप्रैल। साहू समाज परिक्षेत्र बानगर सिंगलद्वीप के तत्वाधान में कर्मा जयंती का आयोजन ग्राम मोंगरा में किया गया। जिसमें एक जोड़े का आदर्श विवाह एवं सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साहू समाज मोंगरा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश शोभायात्रा निकाल कर की। युवा वर्ग ने बाइक रैली निकाल सेलदीप, जोरातराई, सिंधौरीकला, सिंधौरीखुर्द्, परसवानी, बानगर, कोकड़ी, खैरा का भ्रमण कर माता कर्मा का जयकारा लगाया। इस मौके पर एक जोड़े का आदर्श विवाह हुआ । जिसमें वधु दिव्या ने वर ईश्वर साहू के साथ अग्नि के सात फेरे लिए। साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, चितरंजन साहू, अवनेंद्र साहू, रघुनंदन साहू, राधेश्याम साहू, शारदा साहू, कामता साहू, ललित चौधरी, कृष्णकांत साहू ने वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर तेजन साहू, प्रेमचंद, कौशल, कमलेश, चुरामन, महेंद्र, जीवन, ईश्वर, लक्ष्मण, मनोज, चुन्नूराम, हेमराज, जितेंद्र, जगमोहन, सोमन, रविन्द्र, बीरसिंग, अम्बेद कामराय, त्रिवेणी बाई, निर्मला, हीरा बाई, पद्दमनी, चम्पा साहू आदि उपस्थित थे।