एनएमडीसी उत्पादन निदेशक मोहंती का बचेली आगमन

परियोजना प्रमुख व अफसरों ने किया जोशाीला स्वागत छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 20 जून।लौह अयस्क अग्रणी कंपनी एनएमडीसी के उत्पादन विभाग के निदेशक एवं कार्मिक विभाग के निदेशक अतिरिक्त प्रभार दिलीप कुमार मोहान्ती सपत्नीक गुरुवार को दंतेवाड़ा के बचेली परियेाजना पहुंचे। दिलीप कुमार मोहान्ती और मिनरल ईब्स क्लब हैदराबाद की उपाध्यक्ष लिपि मोहान्ती का बचेली के गेस्ट हाउस में जोशीला स्वागत हुआ। पारपंरिक आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए उन्हे गेस्ट हाउस लाया गया। जहां परियोजना के प्रमुख अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू सहित विभागाध्यक्षों, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता के द्वारा लिपि मोहांती का स्वागत किया। गेस्ट हाउस प्रांगण में अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, वकर्स विभाग सीजीएम रविन्द्र नारायण, कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, किरंदुल उपमहाप्रबंधक बीके माधव, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, सिविल से एमएम अग्रवाल, केसी बंसोड़, राजीव श्रीवास्तव, एवं सभी विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी रही। जानकारी अनुसार दोनों यूनियनो ंके साथ बैठक होगी, शुक्रवार को खनन व प्लांट क्षेत्रों का भ्रमण होगा फिर पौधारोपण के बाद किंरदुल के लिए रवाना होंगे।

एनएमडीसी उत्पादन निदेशक मोहंती का बचेली आगमन
परियोजना प्रमुख व अफसरों ने किया जोशाीला स्वागत छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 20 जून।लौह अयस्क अग्रणी कंपनी एनएमडीसी के उत्पादन विभाग के निदेशक एवं कार्मिक विभाग के निदेशक अतिरिक्त प्रभार दिलीप कुमार मोहान्ती सपत्नीक गुरुवार को दंतेवाड़ा के बचेली परियेाजना पहुंचे। दिलीप कुमार मोहान्ती और मिनरल ईब्स क्लब हैदराबाद की उपाध्यक्ष लिपि मोहान्ती का बचेली के गेस्ट हाउस में जोशीला स्वागत हुआ। पारपंरिक आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए उन्हे गेस्ट हाउस लाया गया। जहां परियोजना के प्रमुख अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलू सहित विभागाध्यक्षों, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता के द्वारा लिपि मोहांती का स्वागत किया। गेस्ट हाउस प्रांगण में अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, वकर्स विभाग सीजीएम रविन्द्र नारायण, कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, किरंदुल उपमहाप्रबंधक बीके माधव, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, सिविल से एमएम अग्रवाल, केसी बंसोड़, राजीव श्रीवास्तव, एवं सभी विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी रही। जानकारी अनुसार दोनों यूनियनो ंके साथ बैठक होगी, शुक्रवार को खनन व प्लांट क्षेत्रों का भ्रमण होगा फिर पौधारोपण के बाद किंरदुल के लिए रवाना होंगे।