अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल, दी समझाइश, नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम, 23 जून। चिंतावागु पेट्रोल पम्प के सामने व नगर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेच रहे व्यापारियों को पुलिस ने थाना बुलाकर समझाइश दी। शिकायतों के आधार पर थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने नगर में 1 लीटर की बोतल में बंद कर पेट्रोप डीजल की निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर बेच रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए समझाइश दी। नगर में जगह-जगह दुकानें खुल चुकी है। पेट्रोल की अवैध दुकानों में लोगों से मनमाना पैसा भी लिया जा रहा है। खुलेआम पेट्रोल बेचने के अलावा बिना किसी सावधानी के बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल रख रहे हैं। दरअसल नगर में कई दुकानों के बाहर बोतलों में पेट्रोल बेच रहे हैं। शहर के रिहायशी इलाके में खुलेआम पेट्रोल बेचा जा रहा है। ऐसे में इन क्षेत्रों में कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि कोई व्यक्ति अवैध रूप से पेट्रोल या डीजल बेच रहा है तो जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन उन्हें समझाइस दी गई है अगर नहीं सुने तो कार्रवाई की जाएगी।

अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल, दी समझाइश, नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम, 23 जून। चिंतावागु पेट्रोल पम्प के सामने व नगर में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेच रहे व्यापारियों को पुलिस ने थाना बुलाकर समझाइश दी। शिकायतों के आधार पर थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने नगर में 1 लीटर की बोतल में बंद कर पेट्रोप डीजल की निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर बेच रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए समझाइश दी। नगर में जगह-जगह दुकानें खुल चुकी है। पेट्रोल की अवैध दुकानों में लोगों से मनमाना पैसा भी लिया जा रहा है। खुलेआम पेट्रोल बेचने के अलावा बिना किसी सावधानी के बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल रख रहे हैं। दरअसल नगर में कई दुकानों के बाहर बोतलों में पेट्रोल बेच रहे हैं। शहर के रिहायशी इलाके में खुलेआम पेट्रोल बेचा जा रहा है। ऐसे में इन क्षेत्रों में कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि कोई व्यक्ति अवैध रूप से पेट्रोल या डीजल बेच रहा है तो जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन उन्हें समझाइस दी गई है अगर नहीं सुने तो कार्रवाई की जाएगी।