अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन द्वारा रामकृष्ण केयर में नि:शुल्क इलाज से जूडो खिलाडी पुन: नेशनल गेम्स खेलने तैयार

रायपुर, 17 फरवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि कुछ माह पूर्व अपने यहाँ अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन का शुभारम्भ किया था जिसमे पद्र ेश के एसे े खिलाडी जो अपने अभ्यास या खेल के दौरान चोटिल हो जाते है जिन्हे गंभीर चोट भी आ जाती है साथ ही आर्थिक रूप से असहाय, असक्षम खिलाडिय़ों का इलाज अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत रामकृष्ण केयर में आर्थोस्कोपी एवं स्पोट्र्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉक्टर सुमन नाग की देखरेख में किया जाता है। हॉस्पिटल ने बताया कि इसी के तहत हाल ही में पद्र ेश की जडु ो की राष्ट्रीय प्लेयर शारदा गोस्वामी के लिगं ामेंट का निशुल्क इलाज अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत डॉक्टर सुमन नाग ने किया जिससे अब शारदा गोस्वामी पुन: राष्ट्रीय खेल खेलने के लिए तैयार है। जुडो में राष्ट्रीय खिलाड़ी शारदा गोस्वामी ने बताया की कुछ समय पूर्व उन्हें खेल के दौरान चोट लग गई थी एक्सरे इत्यादि में उनके चोट के बारे में कोई डॉक्टर सही जानकारी नहीं बता रहे थे फिर शारदा गोस्वामी को अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के बारे में पता चला वे यहाँ आकर डॉक्टर सुमन नाग से मिली जहां उनका डत्प् करने पर पता चला की उनके घुटने की लिंगामेंट। हॉस्पिटल ने बताया कि जुडो खिलाडी शारदा गोस्वामी ने बताया की उनकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है उनके माता पिता नहीं है वे ही अपने घर का खर्चा स्वयं चलाती है चोट लगने के बाद वो बहुत दुखी हो गई थी और आगे खेलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी किन्तु अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत डॉक्टर सुमन नाग ने उनका सफलतापूर्वक निशुल्क किया जिसके कारण वे अब 8 माह अंतगर्त नेशनल टीम में चयन हो गया और अब वह अपना खेल जारी रख सकती है। उन्होंने डॉक्टर सुमन नाग और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से सभी स्टाफ के प्िर त अपना दिल से आभार व्यक्त किया।

अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन द्वारा रामकृष्ण केयर में नि:शुल्क इलाज से जूडो खिलाडी पुन: नेशनल गेम्स खेलने तैयार
रायपुर, 17 फरवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि कुछ माह पूर्व अपने यहाँ अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन का शुभारम्भ किया था जिसमे पद्र ेश के एसे े खिलाडी जो अपने अभ्यास या खेल के दौरान चोटिल हो जाते है जिन्हे गंभीर चोट भी आ जाती है साथ ही आर्थिक रूप से असहाय, असक्षम खिलाडिय़ों का इलाज अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत रामकृष्ण केयर में आर्थोस्कोपी एवं स्पोट्र्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉक्टर सुमन नाग की देखरेख में किया जाता है। हॉस्पिटल ने बताया कि इसी के तहत हाल ही में पद्र ेश की जडु ो की राष्ट्रीय प्लेयर शारदा गोस्वामी के लिगं ामेंट का निशुल्क इलाज अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत डॉक्टर सुमन नाग ने किया जिससे अब शारदा गोस्वामी पुन: राष्ट्रीय खेल खेलने के लिए तैयार है। जुडो में राष्ट्रीय खिलाड़ी शारदा गोस्वामी ने बताया की कुछ समय पूर्व उन्हें खेल के दौरान चोट लग गई थी एक्सरे इत्यादि में उनके चोट के बारे में कोई डॉक्टर सही जानकारी नहीं बता रहे थे फिर शारदा गोस्वामी को अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के बारे में पता चला वे यहाँ आकर डॉक्टर सुमन नाग से मिली जहां उनका डत्प् करने पर पता चला की उनके घुटने की लिंगामेंट। हॉस्पिटल ने बताया कि जुडो खिलाडी शारदा गोस्वामी ने बताया की उनकी आर्थिक स्थति ठीक नहीं है उनके माता पिता नहीं है वे ही अपने घर का खर्चा स्वयं चलाती है चोट लगने के बाद वो बहुत दुखी हो गई थी और आगे खेलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी किन्तु अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के तहत डॉक्टर सुमन नाग ने उनका सफलतापूर्वक निशुल्क किया जिसके कारण वे अब 8 माह अंतगर्त नेशनल टीम में चयन हो गया और अब वह अपना खेल जारी रख सकती है। उन्होंने डॉक्टर सुमन नाग और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से सभी स्टाफ के प्िर त अपना दिल से आभार व्यक्त किया।