18 दिनों से 4 नाबालिगबच्चों संग सगी विवाहित बहनें लापता, तलाश

केशकाल, 4 जुलाई। दिल को झकझोर करने वाली घटना प्रकाश में आया है । जहाँ शादीशुदा दो सगी बहन अपने चार बच्चों के साथ 18 दिन से लापता हैं। जिसके चलते ससुराल और मायके दोनों ही परिवार काफी चिंतित है। वहीं ससुराल पक्ष के लोग गुम होने के एक सप्ताह बाद 26 जून को केशकाल थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं और केशकाल पुलिस छानबीन कर रही है। केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जून को दर्ज किया गया है और साइबर की टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन वी कॉल डिटेल निकालकर परिजनों से लगातार तलाश की जा रही है जल्द ही लापता लोगों की जानकारी मिल जाएगी। यह पूरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडीही और ग्राम ठाकुरपारा आड़ेंगा का है। सुरडीही निवासी राकेश पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी कालेद्री पटेल 16 जून को अपनी बुआ के घर जा रही हूं कह कर निकली थी । साथ में मेरे दोनों बच्चे 5 साल का लडक़ा और 3 साल की लडक़ी को लेकर निकली है। जब मैंने 2 दिन बाद उसके नम्बर पर फोन करना चाह तो उसका मोबाइल बन्द बताया । फिर मैं उसके मायके और बुआ के घर जाकर पूछताछ किया लेकिन वहां भी नहीं। फिर मैं उसकी बड़ी बहन बुधियारिन पटेल जो ठाकुरपारा आड़ेंगा में रहती हैं उसके घर जा कर देखा तो उसकी बहन भी घर में नहीं मिली । उसके परिजनों ने बताया कि दोनों बहन और चारों बच्चे एक साथ 17 जून को ही मायके जाने के नाम से निकले हैं, जो अब तक वापस नहीं आये फिर 26 तारीख को केशकाल थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया । ठाकुरपारा आड़ेंगा निवासी नरसिंह पटेल ने भी बताया कि उसकी छोटी बहू बुधियारिन बाई 17 जून को दोनों बच्चों के साथ मायके बेलर नवापारा जा रही हु कहा कर निकली थी । उसके साथ में उसकी छोटी बहन और उसके दो बच्चे भी हैं । हम लोगों ने सोचा कि हर बार की तरह अपने मायके जाते हैं और एक सप्ताह में वापस आ जाते है । जिसकी वजह से खोजबीन नहीं किए। जब हमें पता चला कि वे दोनों बच्चों के साथ मायका ही नहीं पहुँचे हंै तो तत्काल 26 जून को केशकाल थाना पहुँच गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाये है । लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया। दो साल पहले बेटा की मौत हो गई थी, तब से बहू और दो बच्चे साथ मे ही रहते थे । आज 18 दिन से अधिक हो गये है लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का खोज खबर नहीं है व पुलिस भी धीमी गति से जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि बच्चों के गम के कारण उसके दादा नरसिंह पटेल 15 दिनों से खाना पीना नहीं खा रहे हैं। उसके दादा का कहना है कि मुझे बच्चों से काफी लगाव था और हर दिन उनके साथ ही समय बीतता करता था । लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई खोज खबर नहीं है इसलिए मन काफी व्याकुल है पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों को जल्द ढूंढ वापस ले आए।

18 दिनों से 4 नाबालिगबच्चों संग सगी विवाहित बहनें लापता, तलाश
केशकाल, 4 जुलाई। दिल को झकझोर करने वाली घटना प्रकाश में आया है । जहाँ शादीशुदा दो सगी बहन अपने चार बच्चों के साथ 18 दिन से लापता हैं। जिसके चलते ससुराल और मायके दोनों ही परिवार काफी चिंतित है। वहीं ससुराल पक्ष के लोग गुम होने के एक सप्ताह बाद 26 जून को केशकाल थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं और केशकाल पुलिस छानबीन कर रही है। केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जून को दर्ज किया गया है और साइबर की टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन वी कॉल डिटेल निकालकर परिजनों से लगातार तलाश की जा रही है जल्द ही लापता लोगों की जानकारी मिल जाएगी। यह पूरी घटना केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडीही और ग्राम ठाकुरपारा आड़ेंगा का है। सुरडीही निवासी राकेश पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी कालेद्री पटेल 16 जून को अपनी बुआ के घर जा रही हूं कह कर निकली थी । साथ में मेरे दोनों बच्चे 5 साल का लडक़ा और 3 साल की लडक़ी को लेकर निकली है। जब मैंने 2 दिन बाद उसके नम्बर पर फोन करना चाह तो उसका मोबाइल बन्द बताया । फिर मैं उसके मायके और बुआ के घर जाकर पूछताछ किया लेकिन वहां भी नहीं। फिर मैं उसकी बड़ी बहन बुधियारिन पटेल जो ठाकुरपारा आड़ेंगा में रहती हैं उसके घर जा कर देखा तो उसकी बहन भी घर में नहीं मिली । उसके परिजनों ने बताया कि दोनों बहन और चारों बच्चे एक साथ 17 जून को ही मायके जाने के नाम से निकले हैं, जो अब तक वापस नहीं आये फिर 26 तारीख को केशकाल थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया । ठाकुरपारा आड़ेंगा निवासी नरसिंह पटेल ने भी बताया कि उसकी छोटी बहू बुधियारिन बाई 17 जून को दोनों बच्चों के साथ मायके बेलर नवापारा जा रही हु कहा कर निकली थी । उसके साथ में उसकी छोटी बहन और उसके दो बच्चे भी हैं । हम लोगों ने सोचा कि हर बार की तरह अपने मायके जाते हैं और एक सप्ताह में वापस आ जाते है । जिसकी वजह से खोजबीन नहीं किए। जब हमें पता चला कि वे दोनों बच्चों के साथ मायका ही नहीं पहुँचे हंै तो तत्काल 26 जून को केशकाल थाना पहुँच गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाये है । लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया। दो साल पहले बेटा की मौत हो गई थी, तब से बहू और दो बच्चे साथ मे ही रहते थे । आज 18 दिन से अधिक हो गये है लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का खोज खबर नहीं है व पुलिस भी धीमी गति से जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि बच्चों के गम के कारण उसके दादा नरसिंह पटेल 15 दिनों से खाना पीना नहीं खा रहे हैं। उसके दादा का कहना है कि मुझे बच्चों से काफी लगाव था और हर दिन उनके साथ ही समय बीतता करता था । लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई खोज खबर नहीं है इसलिए मन काफी व्याकुल है पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों को जल्द ढूंढ वापस ले आए।