राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैम्प से लौटे कोंडागांव-शामपुर के कैडेट्स

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 11 जून। बैहर मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल ट्रैकिंग कैंप 2024 के लिए चयनित शामपुर हायर, सेकेंडरी स्कूल से तीन छात्राएं योगिता नेताम, जिज्ञासा मरकाम एवं संध्या पोयाम अपना कैंप सफलतापूर्वक पूर्ण कर वापस जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुंचीं। उनको लेने कोंडागांव बस स्टैंड में भीषण गर्मी की तपती दुपहरी में पहले से ही संस्था के एनसीसी केयर टेकर सियाबती पोयाम , प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास एवं खासतौर पर स्थानीय कलाकार प्रोत्साहक, प्रेरक संकुल सोनाबाल में प्रधान अध्यापक, कैडेट्स स्वागत हेतु पहुंचे थे । इस अवसर पर छात्राओं ने अविस्मरणीय अनुभवों को हितेंद्र श्रीवास के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर साझा किया। बैहर बालाघाट में 31 मई से 8 जून तक आयोजित कैंप में मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के 510 छात्र-छात्राओं में जगदलपुर से 2, शामपुर से 3, बड़ेडोंगर से 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया । उल्लेखनीय है कि शामपुर की इन छात्राओं के लिए कैंप अवधि में जंगल पहाड़ नदी आदि ट्रैकिंग के अलावा व्हालीबॉल , रस्साकशी में भाग लेना, जहां आनंददायक रहा, वहीं रेलगाड़ी में जीवन का पहला सफर करना रोमांचकारी रहा। चूंकि इससे पूर्व इन्होंने रेलगाड़ी का जीवंत दर्शन नहीं किया था। इस सफलता की जानकारी के मिलते ही कोंडागांव में एनसीसी के भूतपूर्व अधिकारी रहे तथा लेखा वाणिज्य विशेषज्ञ वर्तमान में छिंदवाड़ा निवासी जीडी लिंगायत ने दूरभाष वार्ता कर हर्ष उद्गार कर कैडेट्स तथा अधिकारियों को बधाई दी।

राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैम्प से लौटे कोंडागांव-शामपुर के कैडेट्स
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 11 जून। बैहर मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल ट्रैकिंग कैंप 2024 के लिए चयनित शामपुर हायर, सेकेंडरी स्कूल से तीन छात्राएं योगिता नेताम, जिज्ञासा मरकाम एवं संध्या पोयाम अपना कैंप सफलतापूर्वक पूर्ण कर वापस जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुंचीं। उनको लेने कोंडागांव बस स्टैंड में भीषण गर्मी की तपती दुपहरी में पहले से ही संस्था के एनसीसी केयर टेकर सियाबती पोयाम , प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास एवं खासतौर पर स्थानीय कलाकार प्रोत्साहक, प्रेरक संकुल सोनाबाल में प्रधान अध्यापक, कैडेट्स स्वागत हेतु पहुंचे थे । इस अवसर पर छात्राओं ने अविस्मरणीय अनुभवों को हितेंद्र श्रीवास के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर साझा किया। बैहर बालाघाट में 31 मई से 8 जून तक आयोजित कैंप में मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के 510 छात्र-छात्राओं में जगदलपुर से 2, शामपुर से 3, बड़ेडोंगर से 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया । उल्लेखनीय है कि शामपुर की इन छात्राओं के लिए कैंप अवधि में जंगल पहाड़ नदी आदि ट्रैकिंग के अलावा व्हालीबॉल , रस्साकशी में भाग लेना, जहां आनंददायक रहा, वहीं रेलगाड़ी में जीवन का पहला सफर करना रोमांचकारी रहा। चूंकि इससे पूर्व इन्होंने रेलगाड़ी का जीवंत दर्शन नहीं किया था। इस सफलता की जानकारी के मिलते ही कोंडागांव में एनसीसी के भूतपूर्व अधिकारी रहे तथा लेखा वाणिज्य विशेषज्ञ वर्तमान में छिंदवाड़ा निवासी जीडी लिंगायत ने दूरभाष वार्ता कर हर्ष उद्गार कर कैडेट्स तथा अधिकारियों को बधाई दी।