नोनी सुरक्षा व किशोरी स्वास्थ्य योजना पर कार्यशाला

छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 1 मार्च। संकुल केंद्र अमाली में नोनी सुरक्षा एवं किशोरी स्वास्थ्य योजना पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। संकुल के समस्त महिला शिक्षिकाओं को 28 फरवरी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में नोनी सुरक्षा व किशोरी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर विस्तृत चर्चा नोडल अधिकारी शिक्षक हर्ष लता साहू, आर एच ओ खेमिन साहू, कीर्ति कंवर ने किया। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं में साइबर क्राइम, स्वास्थ्य, सुरक्षा, की शिक्षा, सोच एवं व्यवहार, विकास पर चर्चा किया। नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत बेटियों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता बालिका 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर मिलेगा। कार्यशाला में संकुल अमाली के शिक्षिका लक्ष्मी साहू, सतरूपा नाग, श्वेता सिंह, सरला सोम, प्रभा साहू प्रधान पाठक प्राथ. शाला, ममता प्रजापति, गंगा नवरंग, चुलेश्वरी पायल, उषा साहू शिक्षक नीलिमा साहू, उर्वशी वर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। माध्यमिक शाला अमाली के किशोरी बालिकाओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किये।

नोनी सुरक्षा व किशोरी स्वास्थ्य योजना पर कार्यशाला
छत्तीसगढ़ संवाददाता नगरी, 1 मार्च। संकुल केंद्र अमाली में नोनी सुरक्षा एवं किशोरी स्वास्थ्य योजना पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। संकुल के समस्त महिला शिक्षिकाओं को 28 फरवरी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में नोनी सुरक्षा व किशोरी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर विस्तृत चर्चा नोडल अधिकारी शिक्षक हर्ष लता साहू, आर एच ओ खेमिन साहू, कीर्ति कंवर ने किया। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं में साइबर क्राइम, स्वास्थ्य, सुरक्षा, की शिक्षा, सोच एवं व्यवहार, विकास पर चर्चा किया। नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत बेटियों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता बालिका 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर मिलेगा। कार्यशाला में संकुल अमाली के शिक्षिका लक्ष्मी साहू, सतरूपा नाग, श्वेता सिंह, सरला सोम, प्रभा साहू प्रधान पाठक प्राथ. शाला, ममता प्रजापति, गंगा नवरंग, चुलेश्वरी पायल, उषा साहू शिक्षक नीलिमा साहू, उर्वशी वर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। माध्यमिक शाला अमाली के किशोरी बालिकाओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किये।