हाई स्कूल खम्हरिया में स्वास्थ्य जागरूकता एवं कानूनी साक्षरता शिविर

सारंगढ़ भटगांव, 18 फरवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकास खंड बिलाईगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खम्हरिया में जिले एवं विकासखंड के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी प्राचार्य एस एल पटेल ने सेमिनार में उपस्थित जिला,विकास खंड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों एवं कर्मिको का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि भोज्य पदार्थ में आयरन की कमी से शरीर स्वस्थ नही रहता है और कोई न कोई बीमारी रहती हैं।सर्वे में 61 प्रतिशत बालिकाओं में एवं 31 प्रतिशत बालकों में इस प्रकार औसत 46 प्रतिशत विद्यार्थियों में खून की कमी पाई गई है। हमें अपनी दिनचर्या ठीक करनी होगी दूध का सेवन करना होगा तथा तीन पेड़ पपीता, मूंनगा तथा केला अवस्य लगानी चाहिए महिलाओं को होने वाले मासिक के बारे में विशेष जानकारी देते हुए स्वछता पर ध्यान देने की बात कही तथा सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं सिकलिंग की जांच अधिक से अधिक करवाने को कहा। तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि इसमें 99 प्रतिशत ज़हरीली पदार्थ होती है।जिससे इसके सेवन से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।शैक्षणिक परिसरों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र चाहिए तथा युवाओं को तम्बाकू से दूर रहने का आह्वान किया।सेमिनार के साथ ही स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा सिकलिंग जांच की शिविर भी लगाई गई थी।जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया तथा अपनी सिकलिंग का जांच करवाया। इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य एस एल पटेल ,पूर्व जनपद अध्यक्ष बिलाईगढ़ टेक लाल साहू,जिला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रभारी डॉ इंदू सोनवानी जिला नोडल अधिकारी (चिरायु)राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ प्रभु दयाल खरे, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,खम्हरिया संकुल के संकुल समन्वयक शरद दुबे ओडक़ाकन लोचन आदि उपस्थित थे।

हाई स्कूल खम्हरिया में स्वास्थ्य जागरूकता एवं कानूनी साक्षरता शिविर
सारंगढ़ भटगांव, 18 फरवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकास खंड बिलाईगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खम्हरिया में जिले एवं विकासखंड के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी प्राचार्य एस एल पटेल ने सेमिनार में उपस्थित जिला,विकास खंड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों एवं कर्मिको का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ.आर.निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि भोज्य पदार्थ में आयरन की कमी से शरीर स्वस्थ नही रहता है और कोई न कोई बीमारी रहती हैं।सर्वे में 61 प्रतिशत बालिकाओं में एवं 31 प्रतिशत बालकों में इस प्रकार औसत 46 प्रतिशत विद्यार्थियों में खून की कमी पाई गई है। हमें अपनी दिनचर्या ठीक करनी होगी दूध का सेवन करना होगा तथा तीन पेड़ पपीता, मूंनगा तथा केला अवस्य लगानी चाहिए महिलाओं को होने वाले मासिक के बारे में विशेष जानकारी देते हुए स्वछता पर ध्यान देने की बात कही तथा सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं सिकलिंग की जांच अधिक से अधिक करवाने को कहा। तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि इसमें 99 प्रतिशत ज़हरीली पदार्थ होती है।जिससे इसके सेवन से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।शैक्षणिक परिसरों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र चाहिए तथा युवाओं को तम्बाकू से दूर रहने का आह्वान किया।सेमिनार के साथ ही स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा सिकलिंग जांच की शिविर भी लगाई गई थी।जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया तथा अपनी सिकलिंग का जांच करवाया। इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य एस एल पटेल ,पूर्व जनपद अध्यक्ष बिलाईगढ़ टेक लाल साहू,जिला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रभारी डॉ इंदू सोनवानी जिला नोडल अधिकारी (चिरायु)राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ प्रभु दयाल खरे, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,खम्हरिया संकुल के संकुल समन्वयक शरद दुबे ओडक़ाकन लोचन आदि उपस्थित थे।