समर कैंप से प्रतिभा में निखार

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 15 मई। जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया जा रहा है। पीएम श्री विद्यालयों के तहत पांच स्कूल जिनमें एकलव्य जावंगा , प्राथमिक शाला बचेली, पोटाकेबिन कुआंकोंडा-2, पोटाकेबिन भाँसी तथा पोटाकेबिन गुमड़ा के छात्र शामिल हंै। उल्लेखनीय है कि इस समर केम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंचल के बच्चों में छिपी प्रतिभा, हुनर एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। अत: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए 13 से 19 मई तक जावंगा में इस समर कैंप आयोजन किया गया है। इस समर कैम्प में जिले के कुल 150 छात्र, छात्रा सम्मिलित है। इस समर कैंप में खैरागढ़ से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छात्र, छात्राओं को घुड़सवारी, चित्रकला, रंगोली, मूर्तिकला, संगीत, वादन, नृत्य, भाषण कला, सिलाई, क्राफ्ट वर्क सहित अन्य कई विधा सिखाने के साथ-साथ इन विद्यालय के शिक्षकों को भी इन विधाओं में पारंगत बना रहे हैं।

समर कैंप से प्रतिभा में निखार
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 15 मई। जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया जा रहा है। पीएम श्री विद्यालयों के तहत पांच स्कूल जिनमें एकलव्य जावंगा , प्राथमिक शाला बचेली, पोटाकेबिन कुआंकोंडा-2, पोटाकेबिन भाँसी तथा पोटाकेबिन गुमड़ा के छात्र शामिल हंै। उल्लेखनीय है कि इस समर केम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंचल के बच्चों में छिपी प्रतिभा, हुनर एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। अत: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए 13 से 19 मई तक जावंगा में इस समर कैंप आयोजन किया गया है। इस समर कैम्प में जिले के कुल 150 छात्र, छात्रा सम्मिलित है। इस समर कैंप में खैरागढ़ से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छात्र, छात्राओं को घुड़सवारी, चित्रकला, रंगोली, मूर्तिकला, संगीत, वादन, नृत्य, भाषण कला, सिलाई, क्राफ्ट वर्क सहित अन्य कई विधा सिखाने के साथ-साथ इन विद्यालय के शिक्षकों को भी इन विधाओं में पारंगत बना रहे हैं।