वायरल वीडियो पर हारिस रऊफ़ बोले- 'बात परिवार की हो तो मैं जवाब जरूर दूंगा'

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो में हारिस रऊफ़ फैन्स पर गुस्सा होते दिख रहे हैं. रऊफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं इस बात को सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था. लेकिन अब जब वीडियो सामने आया है तो मेरे लिए इस मामले पर बात करना जरूरी हो गया है. पब्लिक लाइफ में होने के नाते हमें लोगों से हर तरह का फीडबैक मिलता है. उन्हें हमारा समर्थन करने या हमारी आलोचना करने का हक है. रऊफ़ ने लिखा, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और परिवार की होती है, तो मुझे उसके मुताबिक़ जवाब देने में कोई भी हिचक नहीं होगी. यह महत्वपूर्ण है कि आप लोगों और उनके परिवार के प्रति इज्जत दिखाएं, फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन से हों. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले राउंड से ही बाहर हो गया है.(bbc.com/hindi)

वायरल वीडियो पर हारिस रऊफ़ बोले- 'बात परिवार की हो तो मैं जवाब जरूर दूंगा'
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो में हारिस रऊफ़ फैन्स पर गुस्सा होते दिख रहे हैं. रऊफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं इस बात को सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था. लेकिन अब जब वीडियो सामने आया है तो मेरे लिए इस मामले पर बात करना जरूरी हो गया है. पब्लिक लाइफ में होने के नाते हमें लोगों से हर तरह का फीडबैक मिलता है. उन्हें हमारा समर्थन करने या हमारी आलोचना करने का हक है. रऊफ़ ने लिखा, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और परिवार की होती है, तो मुझे उसके मुताबिक़ जवाब देने में कोई भी हिचक नहीं होगी. यह महत्वपूर्ण है कि आप लोगों और उनके परिवार के प्रति इज्जत दिखाएं, फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन से हों. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले राउंड से ही बाहर हो गया है.(bbc.com/hindi)