राजेश कुमार वाधवानी की पुनर्नियुक्ति:मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के बने निदेशक

मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक ग्वालियर निवासी राजेश कुमार वाधवानी को पुनः नियुक्त किया गया । वाधवानी पिछले कार्यकाल में भी सिंधी साहित्य अकादमी के निर्देशक थे, इस बार उनके साथ ही कई साहित्यकार, कलाकार और नेशनल इंटरनेशनल सिंधी भाषी एंकर इस दौड़ में शामिल थे। वाधवानी को हाल ही में लेह लद्दाख में आयोजित सिंधु दर्शन यात्रा की सफलता का श्रेय जाता है। वाधवानी का उक्त मनोनयन मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् के सेवा एवं भर्ती नियमों में विहित प्रावधानों के अनुक्रम में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अधिकतम तीन वर्ष अथवा आगामी आदेश तक होगा। शासन के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वाधवानी को विहित प्रावधानों के अनुरूप निश्चित मानदेय एवं अन्य सुविधाएँ नियमानुसार स्वीकृति योग्य रहेंगी। इस मौके पर वंदना पाण्डेय, उपसंचालक, संस्कृति संचालनालय निदेशक, सिंधी साहित्य अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

राजेश कुमार वाधवानी की पुनर्नियुक्ति:मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के बने निदेशक
मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक ग्वालियर निवासी राजेश कुमार वाधवानी को पुनः नियुक्त किया गया । वाधवानी पिछले कार्यकाल में भी सिंधी साहित्य अकादमी के निर्देशक थे, इस बार उनके साथ ही कई साहित्यकार, कलाकार और नेशनल इंटरनेशनल सिंधी भाषी एंकर इस दौड़ में शामिल थे। वाधवानी को हाल ही में लेह लद्दाख में आयोजित सिंधु दर्शन यात्रा की सफलता का श्रेय जाता है। वाधवानी का उक्त मनोनयन मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् के सेवा एवं भर्ती नियमों में विहित प्रावधानों के अनुक्रम में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अधिकतम तीन वर्ष अथवा आगामी आदेश तक होगा। शासन के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वाधवानी को विहित प्रावधानों के अनुरूप निश्चित मानदेय एवं अन्य सुविधाएँ नियमानुसार स्वीकृति योग्य रहेंगी। इस मौके पर वंदना पाण्डेय, उपसंचालक, संस्कृति संचालनालय निदेशक, सिंधी साहित्य अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।