मुरैना में धधकते कंटेनर से कूदा ड्राइवर, बाल-बाल बची जान:दमकल ने आधे घंटे में बुझाई आग, वाहन और उसमें रखा सामान पूरी तरह नष्ट

मुरैना के सबलगढ़ में कटघर गांव के पास सोमवार को एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। सतर्कता दिखाते हुए ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कंटेनर जलकर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार, कंटेनर सबलगढ़ से दिल्ली की ओर मुरम लेकर जा रहा था। जैसे ही वाहन चंबल नहर (केनाल) के पास स्थित कटघर गांव के समीप पहुंचा, उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग लगते ही ड्राइवर बिना देर किए कूद गया। घटना को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन और उसमें भरी लाखों रुपए की सामग्री जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। सबलगढ़ पुलिस जांच कर रही है। देखिए कंटेनर में आग लगने की तीन तस्वीरें...

मुरैना में धधकते कंटेनर से कूदा ड्राइवर, बाल-बाल बची जान:दमकल ने आधे घंटे में बुझाई आग, वाहन और उसमें रखा सामान पूरी तरह नष्ट
मुरैना के सबलगढ़ में कटघर गांव के पास सोमवार को एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। सतर्कता दिखाते हुए ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कंटेनर जलकर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार, कंटेनर सबलगढ़ से दिल्ली की ओर मुरम लेकर जा रहा था। जैसे ही वाहन चंबल नहर (केनाल) के पास स्थित कटघर गांव के समीप पहुंचा, उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग लगते ही ड्राइवर बिना देर किए कूद गया। घटना को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन और उसमें भरी लाखों रुपए की सामग्री जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। सबलगढ़ पुलिस जांच कर रही है। देखिए कंटेनर में आग लगने की तीन तस्वीरें...