प्रताड़ना से दुखी होकर किया था नाबालिक छात्रा ने सुसाइड:स्कूल आते जाते हुए करता था परेशान,पुलिस की जांच में खुलासा

इंदौर के द्वारकापुरी में एक नाबालिक छात्रा के सुसाइड के मामले में उसके परिवार के बयान और मोबाइल में मिले मैसेज और स्क्रीन शार्ट को लेकर पुलिस ने उसके घर के पास में रहने वाले युवक पर परेशान करने और आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है। द्वारकापुरी पुलिस के एएसआई आंनद मिश्रा ने इलाके में रहने वाली 17 साल की 11 वी कक्षा मंे पढ़ने वाली छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने देवेन्द्र पंवार निवासी गुरूशंकर नगर के खिलाफ 108 BNS 2023 के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 26 जुलाई को छात्रा ने जहर खा लिया। उसे अन्नपूर्णा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के मां और पिता के बयान लिये। उन्होंने बताया में बताया कि देवेन्द्र पंवार आए दिन उसे परेशान करता। स्कूल से छुट्‌टी होने पर रास्ते में रोककर गंदी बाते करता। बातचीत का दबाव बनाता। नही करने पर दबाव बनाता। इशारेबाजी करता। इन सब से लड़की परेशान हो गई। जिसमें उसने जहर खा लिया। लड़की के भाई ने भी बताया कि उसने भी घर के सामने इशारेबाजी करने को लेकर समझाइश दी थी। लेकिन वह नही माना। छात्रा के जब्त मोबाइल को पुलिस ने चेक किया। जिसमें कुछ स्क्रीन शार्ट और मैसेज मिले। जो देवेन्द्र ने दबाव पूर्वक छात्रा को भेजे थे। इन्ही सब बातों को आधार मानकर पुलिस ने देवेन्द्र पंवार पर कारवाई की है।

प्रताड़ना से दुखी होकर किया था नाबालिक छात्रा ने सुसाइड:स्कूल आते जाते हुए करता था परेशान,पुलिस की जांच में खुलासा
इंदौर के द्वारकापुरी में एक नाबालिक छात्रा के सुसाइड के मामले में उसके परिवार के बयान और मोबाइल में मिले मैसेज और स्क्रीन शार्ट को लेकर पुलिस ने उसके घर के पास में रहने वाले युवक पर परेशान करने और आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है। द्वारकापुरी पुलिस के एएसआई आंनद मिश्रा ने इलाके में रहने वाली 17 साल की 11 वी कक्षा मंे पढ़ने वाली छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने देवेन्द्र पंवार निवासी गुरूशंकर नगर के खिलाफ 108 BNS 2023 के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 26 जुलाई को छात्रा ने जहर खा लिया। उसे अन्नपूर्णा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के मां और पिता के बयान लिये। उन्होंने बताया में बताया कि देवेन्द्र पंवार आए दिन उसे परेशान करता। स्कूल से छुट्‌टी होने पर रास्ते में रोककर गंदी बाते करता। बातचीत का दबाव बनाता। नही करने पर दबाव बनाता। इशारेबाजी करता। इन सब से लड़की परेशान हो गई। जिसमें उसने जहर खा लिया। लड़की के भाई ने भी बताया कि उसने भी घर के सामने इशारेबाजी करने को लेकर समझाइश दी थी। लेकिन वह नही माना। छात्रा के जब्त मोबाइल को पुलिस ने चेक किया। जिसमें कुछ स्क्रीन शार्ट और मैसेज मिले। जो देवेन्द्र ने दबाव पूर्वक छात्रा को भेजे थे। इन्ही सब बातों को आधार मानकर पुलिस ने देवेन्द्र पंवार पर कारवाई की है।