पारा 40 के पार, दोपहर में सडक़ें सूनी

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 4 मई। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लौह नगरी बचेली का तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। दोपहर में नगर में सडक़ें सूनी होने लगी है। सुबह 10 बजे के बाद ही इतनी तेज धूप हो रही है कि लोग जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकल रहे हंै। एनएमडीसी रसायन प्रयोगशाला बचेली से मिली जानकारी के अनुसार बचेली नगर में पिछले तीन दिनों 2 से 4 मई तक तापमान 41 डिग्री रहा, जो कि अब सर्वाधिक है। वहीं 1 मई को 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पिछले महिने अप्रैल में 29 तारीख को सर्वाधिक 40 डिग्री एवं मार्च में 17 को 39 डिग्री तापमान देखा गया। वहीं अगर पिछले वर्ष 2023 की बात करें तो मई में 18, 19 व 22 मई को ही उस माह की सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन इस वर्ष मई के पहले सप्ताह में ही 41 डिग्री हो चुका है। वहीं मार्च 2023 में 31 को 39 डिग्री एवं 25 अप्रैल को 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पेड़-पौधों की बलि एवं औद्योगीकरण ने बढ़ाया बैलाडीला क्षेत्र का तापमान बचेली व किरंदुल में बढ़ती नगरीकरण एवं औद्योगीकरण के कारण सैकड़ों पेड़-पौधों की बलि का खामियाजा है कि यहां भी गर्मी 40 डिग्री को पार कर चुका है। लगातार पेड़ कट रहे हंै। बड़े-बड़े भवनों का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन कोई पौधारोपण पर ध्यान शायद ही दे रहा है। सीसी सडक़ों का निर्माण हो रहा, जिससे भूजल की समस्या आ रही। वनों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण के लिए सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा। जिला में मुख्य मार्ग की सडक़ पर ही पेड़ दिखाई देते हैं, मुख्य मार्ग से अंदर की ओर जाने पर मैदान बनता दिखाई दे रहा।

पारा 40 के पार, दोपहर में सडक़ें सूनी
छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 4 मई। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लौह नगरी बचेली का तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। दोपहर में नगर में सडक़ें सूनी होने लगी है। सुबह 10 बजे के बाद ही इतनी तेज धूप हो रही है कि लोग जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकल रहे हंै। एनएमडीसी रसायन प्रयोगशाला बचेली से मिली जानकारी के अनुसार बचेली नगर में पिछले तीन दिनों 2 से 4 मई तक तापमान 41 डिग्री रहा, जो कि अब सर्वाधिक है। वहीं 1 मई को 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पिछले महिने अप्रैल में 29 तारीख को सर्वाधिक 40 डिग्री एवं मार्च में 17 को 39 डिग्री तापमान देखा गया। वहीं अगर पिछले वर्ष 2023 की बात करें तो मई में 18, 19 व 22 मई को ही उस माह की सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन इस वर्ष मई के पहले सप्ताह में ही 41 डिग्री हो चुका है। वहीं मार्च 2023 में 31 को 39 डिग्री एवं 25 अप्रैल को 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पेड़-पौधों की बलि एवं औद्योगीकरण ने बढ़ाया बैलाडीला क्षेत्र का तापमान बचेली व किरंदुल में बढ़ती नगरीकरण एवं औद्योगीकरण के कारण सैकड़ों पेड़-पौधों की बलि का खामियाजा है कि यहां भी गर्मी 40 डिग्री को पार कर चुका है। लगातार पेड़ कट रहे हंै। बड़े-बड़े भवनों का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन कोई पौधारोपण पर ध्यान शायद ही दे रहा है। सीसी सडक़ों का निर्माण हो रहा, जिससे भूजल की समस्या आ रही। वनों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण के लिए सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा। जिला में मुख्य मार्ग की सडक़ पर ही पेड़ दिखाई देते हैं, मुख्य मार्ग से अंदर की ओर जाने पर मैदान बनता दिखाई दे रहा।