जाड़ामुड़ा धान खरीदी फर्जीवाड़ा 10 और किसानों के खिलाफ जुर्म दर्ज

समिति प्रबंधक, कृषक, दो कम्प्यूटर ऑपरेटर अभी भी फ रार छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,12 मई। जिले के पिथौरा विकासखंड के बसना थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जाड़ामुड़ा, पंजीयन क्रमांक 879, धान खरीदी केन्द्र में फ र्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी मामला पहले ही सामने आ चुका है। इसमें तत्कालीन केन्द्र व समिति प्रभारी, दो कम्प्यूटर ऑपरेटर व एक किसान के बाद अब इस मामले में 10 और किसानों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी प्रबंधक उमेश भोई अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बसना थाने में दर्ज दो मामले में समिति प्रबंधक, ऑपरेटर मनोज प्रधान व मनीष प्रधान, कृषक राम प्रसाद अभी फरार हैं। मालूम हो कि जाड़ामुड़ा केन्द्र के तत्कालीन समिति प्रबंधक उमेश कुमार भोई द्वारा धान खरीदी सीजन 2023-24 में किसानों के खाते का मनमर्जी तरीके से रकबा बढ़ाकर जमकर फर्जीवाड़ा कर अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने की शिकायत पर कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। प्रारंभिक जांच में किसानों का ऋण पुस्तिका देखे बिना पंजीयन रकबा में रकबा जोडक़र धान खरीदकर कर अनुचित लाभ अर्जित कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया था। बसना थाना प्रभारी शंशाक पौराणिक ने बताया कि अब 10 और कृषकों के खिलाफ बसना थाने में मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि कलेक्टर प्रभात मालिक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 19 फरवरी 2024 को धान खरीदी प्रभारी उमेश भोई और किसान रामप्रसाद बरिहा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। जिस पर बसना थाने में एफआईआर दर्ज हुई और 5 सदस्य टीम गठित की गई थी। जिसने पहली बार जांच के बाद समिति के प्रबंधक समेत दो कम्प्यूटर आपरेटर एक किसान केखिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी दूसरी बार इस मामले में जांच अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के बाद फर्जीवाड़े में शामिल संतलाल प्रधान, निराकार प्रधान, बोदराम, गौतम बरिहा, दासरथी, शिवा बरिहा, आनंद , हितेश मनोहर और आनंद के खिलाफ भादवि की धारा 120 बी, 34, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बहरहाल सभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, पता तलाशी कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

जाड़ामुड़ा धान खरीदी फर्जीवाड़ा  10 और किसानों के खिलाफ जुर्म दर्ज
समिति प्रबंधक, कृषक, दो कम्प्यूटर ऑपरेटर अभी भी फ रार छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद,12 मई। जिले के पिथौरा विकासखंड के बसना थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जाड़ामुड़ा, पंजीयन क्रमांक 879, धान खरीदी केन्द्र में फ र्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी मामला पहले ही सामने आ चुका है। इसमें तत्कालीन केन्द्र व समिति प्रभारी, दो कम्प्यूटर ऑपरेटर व एक किसान के बाद अब इस मामले में 10 और किसानों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी प्रबंधक उमेश भोई अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बसना थाने में दर्ज दो मामले में समिति प्रबंधक, ऑपरेटर मनोज प्रधान व मनीष प्रधान, कृषक राम प्रसाद अभी फरार हैं। मालूम हो कि जाड़ामुड़ा केन्द्र के तत्कालीन समिति प्रबंधक उमेश कुमार भोई द्वारा धान खरीदी सीजन 2023-24 में किसानों के खाते का मनमर्जी तरीके से रकबा बढ़ाकर जमकर फर्जीवाड़ा कर अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने की शिकायत पर कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। प्रारंभिक जांच में किसानों का ऋण पुस्तिका देखे बिना पंजीयन रकबा में रकबा जोडक़र धान खरीदकर कर अनुचित लाभ अर्जित कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया था। बसना थाना प्रभारी शंशाक पौराणिक ने बताया कि अब 10 और कृषकों के खिलाफ बसना थाने में मामला दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि कलेक्टर प्रभात मालिक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 19 फरवरी 2024 को धान खरीदी प्रभारी उमेश भोई और किसान रामप्रसाद बरिहा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। जिस पर बसना थाने में एफआईआर दर्ज हुई और 5 सदस्य टीम गठित की गई थी। जिसने पहली बार जांच के बाद समिति के प्रबंधक समेत दो कम्प्यूटर आपरेटर एक किसान केखिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी दूसरी बार इस मामले में जांच अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के बाद फर्जीवाड़े में शामिल संतलाल प्रधान, निराकार प्रधान, बोदराम, गौतम बरिहा, दासरथी, शिवा बरिहा, आनंद , हितेश मनोहर और आनंद के खिलाफ भादवि की धारा 120 बी, 34, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बहरहाल सभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, पता तलाशी कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।