गले लगाकर दी ईद की बधाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 11 अप्रैल। शहर में हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जहां गुरूवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। रमजान का माह शुरू होते ही मुस्लिम भाई बहनों के द्वारा पूरे महिने भर रोजा रखकर ईबादत की जा रही थी। एक माह रोजा रखने के बाद बुधवार की षाम को चांद का दीदार किया गया। जिसके बाद से ईद की बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया। गुरूवार की सुबह घड़ी चौक स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे व शाही ईदगाह चांदमारी में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गई। हर किसी ने अमन चौन की दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। सेवाईयों की मिठास संग मनाया ईद ईद पर्व में सेवइयों का भी अपना अलग महत्व है। ऐसे में करीब पखवाड़े भर पहले से सेवइयों की दुकानें भी शहर व मुस्लिम मोहल्लों में सज गई थी। जहां ईद से पहले दिन जमकर सेवइयों की बिक्री हुई और ईद में सेवइयों की मिठास से सभी के मुंह मीठे किए गए और गले लगाकर ईद की बधाईंया भी दी गई।

गले लगाकर दी ईद की बधाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 11 अप्रैल। शहर में हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जहां गुरूवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। रमजान का माह शुरू होते ही मुस्लिम भाई बहनों के द्वारा पूरे महिने भर रोजा रखकर ईबादत की जा रही थी। एक माह रोजा रखने के बाद बुधवार की षाम को चांद का दीदार किया गया। जिसके बाद से ईद की बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया। गुरूवार की सुबह घड़ी चौक स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे व शाही ईदगाह चांदमारी में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गई। हर किसी ने अमन चौन की दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। सेवाईयों की मिठास संग मनाया ईद ईद पर्व में सेवइयों का भी अपना अलग महत्व है। ऐसे में करीब पखवाड़े भर पहले से सेवइयों की दुकानें भी शहर व मुस्लिम मोहल्लों में सज गई थी। जहां ईद से पहले दिन जमकर सेवइयों की बिक्री हुई और ईद में सेवइयों की मिठास से सभी के मुंह मीठे किए गए और गले लगाकर ईद की बधाईंया भी दी गई।