गजल सम्राट पंकज उधास को दी श्रद्धांजलि

कोंडागांव, 28 फरवरी। गज़ल प्रेमी एवं भारतीय संगीत समिति के द्वारा पंकज उधास को मंगलवार सांय एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से उनके चहेते फैन्स अनुप विश्वास जो कि पंकज उधास के 01 दिसंबर 1985 से 05 सितंबर 2023 तक कई लाईव शो में शामिल होकर 33100 किलोमीटर की यात्रा पूरा कर उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, गजल सम्राट के व्यक्तित्व एवं खूबियों को व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला टीचर्स एसोसिएशन्स कोंडागांव की तरफ से रिषीदेव सिंह , पारंपरिक बस्तर हस्तशिल्पीयों की तरफ से हितेंद्र श्रीवास, साईंस क्लब के तरफ से संजय राठोर, सांस्कृतिक क्लब के तरफ से एंकट राव, कवि व साहित्य परिषद की ओर से बृजेश तिवारी, आर्केस्टा टीम की ओर से तरुण पाणिग्राहि , गुजराती पटेल समाज की ओर से नंदलाल पटेल, गणित क्लब की ओर से त्रिनाथ प्रसाद जोशी के साथ साथ ग्यानेश उपाध्याय, नगर के प्रसिद्ध हारमोनियम वादक तुलसी ध्रुव, तबला वादक आरपी सिंह बनारस उपस्थित रहकर गजल सम्राट को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अलावा मानस सांस्कृतिक मित्र मंडल के सचिव नलिन पंड्या , अध्यक्ष श्रीधर पानिग्राही, संगीत साधक भूपेश पानिग्राहि, ईरशाद अंसारी, शैलेष गुप्ता, संतोष निषाद, ताराशंकर बोस, अजय भट्टाचार्य एवं जगदलपुर से नाट्यकार एवं निदेशक अफजल अली एवं उर्दू शायरी लेखिका शबाना अली ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया।

गजल सम्राट पंकज उधास को दी श्रद्धांजलि
कोंडागांव, 28 फरवरी। गज़ल प्रेमी एवं भारतीय संगीत समिति के द्वारा पंकज उधास को मंगलवार सांय एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से उनके चहेते फैन्स अनुप विश्वास जो कि पंकज उधास के 01 दिसंबर 1985 से 05 सितंबर 2023 तक कई लाईव शो में शामिल होकर 33100 किलोमीटर की यात्रा पूरा कर उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, गजल सम्राट के व्यक्तित्व एवं खूबियों को व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला टीचर्स एसोसिएशन्स कोंडागांव की तरफ से रिषीदेव सिंह , पारंपरिक बस्तर हस्तशिल्पीयों की तरफ से हितेंद्र श्रीवास, साईंस क्लब के तरफ से संजय राठोर, सांस्कृतिक क्लब के तरफ से एंकट राव, कवि व साहित्य परिषद की ओर से बृजेश तिवारी, आर्केस्टा टीम की ओर से तरुण पाणिग्राहि , गुजराती पटेल समाज की ओर से नंदलाल पटेल, गणित क्लब की ओर से त्रिनाथ प्रसाद जोशी के साथ साथ ग्यानेश उपाध्याय, नगर के प्रसिद्ध हारमोनियम वादक तुलसी ध्रुव, तबला वादक आरपी सिंह बनारस उपस्थित रहकर गजल सम्राट को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अलावा मानस सांस्कृतिक मित्र मंडल के सचिव नलिन पंड्या , अध्यक्ष श्रीधर पानिग्राही, संगीत साधक भूपेश पानिग्राहि, ईरशाद अंसारी, शैलेष गुप्ता, संतोष निषाद, ताराशंकर बोस, अजय भट्टाचार्य एवं जगदलपुर से नाट्यकार एवं निदेशक अफजल अली एवं उर्दू शायरी लेखिका शबाना अली ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया।