खटकर को शिक्षा दूत पुरस्कार

छत्तीसगढ़ संवाददाता भटगांव, 3 जुलाई। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर भारत माता खटकर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेश साहू कलेक्टर सारंगढ़ रहे। डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर, अनिकेत साहू एसडीएम, एस एन भगत जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, नरेश चौहान जिला नोडल,हरिशंकर चौहान परियोजना नोडल, जी एस धीवर नोडल समग्र शिक्षा, एस एन साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़, सोम ठाकुर ए बी ओ, डी पी सोनी ए बी ओ, आर के भोई ए बी ओ, एम आर साहू बी आर सी सी बिलाईगढ़ के हाथों से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो और 5000/ की सम्मान राशि प्रदान की गई। सम्मान के साथ एक चीकू का पौधा भी प्रदान किया गया। भारत माता खटकर प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला पीपर भवना (ग) संकुल - दुरुग, विकासखंड बिलाईगढ़ में पदस्थ हैं। श्रीमती खटकर को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल के समय ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास मुक्त नवोदय कोचिंग, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम, समर कैंप, समाज के क्षेत्र में, ब्रांड एंबेसडर के कार्य में नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छ भारत से सम्मानित, पर्यावरण स्वच्छ चैंपियन सम्मानित, शिक्षक कला नारी शक्ति, बेस्ट टीचर ,ग्रेट टीचर,शिक्षक सम्मान, ऑनलाइन वर्ड पॉवर चैंपियन सम्मान, पढ़ाई तुहर दुवार आदि से सम्मानित किया गया है।

खटकर को शिक्षा दूत पुरस्कार
छत्तीसगढ़ संवाददाता भटगांव, 3 जुलाई। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर भारत माता खटकर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेश साहू कलेक्टर सारंगढ़ रहे। डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर, अनिकेत साहू एसडीएम, एस एन भगत जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, नरेश चौहान जिला नोडल,हरिशंकर चौहान परियोजना नोडल, जी एस धीवर नोडल समग्र शिक्षा, एस एन साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़, सोम ठाकुर ए बी ओ, डी पी सोनी ए बी ओ, आर के भोई ए बी ओ, एम आर साहू बी आर सी सी बिलाईगढ़ के हाथों से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो और 5000/ की सम्मान राशि प्रदान की गई। सम्मान के साथ एक चीकू का पौधा भी प्रदान किया गया। भारत माता खटकर प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला पीपर भवना (ग) संकुल - दुरुग, विकासखंड बिलाईगढ़ में पदस्थ हैं। श्रीमती खटकर को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल के समय ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास मुक्त नवोदय कोचिंग, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम, समर कैंप, समाज के क्षेत्र में, ब्रांड एंबेसडर के कार्य में नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छ भारत से सम्मानित, पर्यावरण स्वच्छ चैंपियन सम्मानित, शिक्षक कला नारी शक्ति, बेस्ट टीचर ,ग्रेट टीचर,शिक्षक सम्मान, ऑनलाइन वर्ड पॉवर चैंपियन सम्मान, पढ़ाई तुहर दुवार आदि से सम्मानित किया गया है।