कलेक्टर-एसपी कार्यालय से चंद दूरी पर कलाकेन्द्र मैदान में नाबालिगों का स्टंट

अंबिकापुर, 24 फरवरी। कलेक्टर और एसपी कार्यालय से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित कलाकेंद्र मैदान में स्कूल के फेयरवेल पार्टी के नाम पर नाबालिगों ने जमकर उत्पात मचाया। खुली जीप सहित अन्य चार पहिया वाहनों, बुलेट, बाइक में सवार हो मैदान में स्टंट करते हुए गोल घूमते रहे और बुलेट से ही पटाखा जलाकर मैदान में फेंकते रहे। इस दौरान छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल रही। खबर पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेट के साथ खुली जीप को जब्त किया। मगर कोतवाली पुलिस का अमला मात्र मैदान का चक्कर काटने के बाद वापस लौट गया। इधर काफी देर तक उडंडों की भीड़ मैदान में जमा रही। विदित हो कि शहर में नाबालिग गैंग का उत्पात थामने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी खुली जीप में तलवार लहराते, मारपीट का वीडियो फैला था। गुरुवार की रात भी चौपाटी में दो गुटों के बीच मारपीट हुई, हालांकि सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाया था और कुछ लोगों को पकड़ थाने भी ले गई। सभी नाबालिग कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं।

कलेक्टर-एसपी कार्यालय से चंद दूरी पर कलाकेन्द्र मैदान में नाबालिगों का स्टंट
अंबिकापुर, 24 फरवरी। कलेक्टर और एसपी कार्यालय से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित कलाकेंद्र मैदान में स्कूल के फेयरवेल पार्टी के नाम पर नाबालिगों ने जमकर उत्पात मचाया। खुली जीप सहित अन्य चार पहिया वाहनों, बुलेट, बाइक में सवार हो मैदान में स्टंट करते हुए गोल घूमते रहे और बुलेट से ही पटाखा जलाकर मैदान में फेंकते रहे। इस दौरान छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल रही। खबर पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेट के साथ खुली जीप को जब्त किया। मगर कोतवाली पुलिस का अमला मात्र मैदान का चक्कर काटने के बाद वापस लौट गया। इधर काफी देर तक उडंडों की भीड़ मैदान में जमा रही। विदित हो कि शहर में नाबालिग गैंग का उत्पात थामने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी खुली जीप में तलवार लहराते, मारपीट का वीडियो फैला था। गुरुवार की रात भी चौपाटी में दो गुटों के बीच मारपीट हुई, हालांकि सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाया था और कुछ लोगों को पकड़ थाने भी ले गई। सभी नाबालिग कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं।