किराना दुकान में चोरी

छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम, 26 जून। मंगलवार की रात मुन्नाराज किराना दुकान में चोरी हो गई। दुकानदार नें बताया कि अपनी दुकान बंद कर चले गए थे आधी रात को चोरो ने ठेले के सामने वाले दरवाजे को ऊपर उठा दिया और राशन सामान दो हजार चिल्लर नगद, कोलड्रिंक, बिस्किट, नमकीन, अण्डा व अन्य सामान उठाकर ले गए। तकऱीबन 12 हजार का उनके यहाँ कोल्ड्रिंक का स्टॉक रखा हुआ था और पूरा मिलाकर 40 से 50 हजार का नुकसान हुआ है। व्यापारी ने बताया कि जब से दुकान खुली है टारगेट चोरी हो रही है इनके यह 8वीं बार चोरी हो चुकी है अभी तो 6 माह में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ किया हैष बार- बार चोरी से तंग आ चुके हैं। इसके अलावा शुक्रवार को माहि किराना दुकान में चोरी हुई थी। इस दुकान से कुछ ही दूरी पर इनकी दुकान है। इनके यह भी नगद सहित सामान पार किया गया है जिसकी शिकायत इन्होंने थाने में दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रोज गश्त कर रही है। यहां बच्चों का गिरोह सक्रिय है। नगर पंचायत में हुए इन्वेटर चोरी में दो 14 व 8 साल के नाबालिगों को पकड़ा है, इसमें और नाबालिक शामिल हैं। इनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई है। नगर में गस्त और पेट्रोलिंग तेज की जाएगी। कल हुई चोरी में जल्द खुलासा करेंगे।

किराना दुकान में चोरी
छत्तीसगढ़ संवाददाता भोपालपटनम, 26 जून। मंगलवार की रात मुन्नाराज किराना दुकान में चोरी हो गई। दुकानदार नें बताया कि अपनी दुकान बंद कर चले गए थे आधी रात को चोरो ने ठेले के सामने वाले दरवाजे को ऊपर उठा दिया और राशन सामान दो हजार चिल्लर नगद, कोलड्रिंक, बिस्किट, नमकीन, अण्डा व अन्य सामान उठाकर ले गए। तकऱीबन 12 हजार का उनके यहाँ कोल्ड्रिंक का स्टॉक रखा हुआ था और पूरा मिलाकर 40 से 50 हजार का नुकसान हुआ है। व्यापारी ने बताया कि जब से दुकान खुली है टारगेट चोरी हो रही है इनके यह 8वीं बार चोरी हो चुकी है अभी तो 6 माह में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ किया हैष बार- बार चोरी से तंग आ चुके हैं। इसके अलावा शुक्रवार को माहि किराना दुकान में चोरी हुई थी। इस दुकान से कुछ ही दूरी पर इनकी दुकान है। इनके यह भी नगद सहित सामान पार किया गया है जिसकी शिकायत इन्होंने थाने में दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रोज गश्त कर रही है। यहां बच्चों का गिरोह सक्रिय है। नगर पंचायत में हुए इन्वेटर चोरी में दो 14 व 8 साल के नाबालिगों को पकड़ा है, इसमें और नाबालिक शामिल हैं। इनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई है। नगर में गस्त और पेट्रोलिंग तेज की जाएगी। कल हुई चोरी में जल्द खुलासा करेंगे।