करंट से बालिका की मौत, आरोपी गिरफ्तार

चारामा,12 जून। भोथा गांव में सब्जी तोडक़र खेत से लौट रही बालिका की करंट से मौत हो गई। मामले में खेत में करंट लगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 मई को सुबह 7 बजे बालिका जागेश्वरी साहू घर से कुछ दूरी पर संदीप उर्फ फगनू राम निषाद के खेत के बाड़ी में भाजी तोडऩे गई थी। फगनू ने ईंट बनाने के लिए अपने घर सेखेत-बाड़ी तक खुले में विद्युत तार बिछाया था, इसके संपर्क में आने से जागेश्वरी की मौत हो गई। जिस पर थाना चारामा ने मर्ग कायम किया गया। जांच के दौरान पता चला कि जागेश्वरी साहू की मौत फगनू राम निषाद की खेत की बाड़ी में लगे तार के संपर्क में आने से हुआ है, इसके बाद थाना में अपराध कायम कर आरोपी संदीप उर्फ फगनू राम निषाद ग्राम भोथा के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना मंे लिए गया। आरोपी संदीप उर्फ फगनू निषाद कोगिरफ्तार कर 10 जून को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

करंट से बालिका की मौत, आरोपी गिरफ्तार
चारामा,12 जून। भोथा गांव में सब्जी तोडक़र खेत से लौट रही बालिका की करंट से मौत हो गई। मामले में खेत में करंट लगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 मई को सुबह 7 बजे बालिका जागेश्वरी साहू घर से कुछ दूरी पर संदीप उर्फ फगनू राम निषाद के खेत के बाड़ी में भाजी तोडऩे गई थी। फगनू ने ईंट बनाने के लिए अपने घर सेखेत-बाड़ी तक खुले में विद्युत तार बिछाया था, इसके संपर्क में आने से जागेश्वरी की मौत हो गई। जिस पर थाना चारामा ने मर्ग कायम किया गया। जांच के दौरान पता चला कि जागेश्वरी साहू की मौत फगनू राम निषाद की खेत की बाड़ी में लगे तार के संपर्क में आने से हुआ है, इसके बाद थाना में अपराध कायम कर आरोपी संदीप उर्फ फगनू राम निषाद ग्राम भोथा के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना मंे लिए गया। आरोपी संदीप उर्फ फगनू निषाद कोगिरफ्तार कर 10 जून को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।