कटेमा बेस कैम्प पहुंचे एसपी बंसल

खैरागढ़ एसपी ने कैम्प की व्यवस्था का लिया जायजा छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 15 मार्च। खैरागढ़ जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ने घोर नक्सल प्रभावित कटेमा स्थित आईटीबीपी बेस कैम्प का मुआयना किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सावधानी बरतने और अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक एसपी बंसल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों से बेहतर तालमेल बनाने आईटीबीपी कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता से चर्चा की। कमांडेंट ने भी एसपी को विकास के लिए फोर्स की ओर से सहयोग करने आश्वास्त किया। एसपी द्वारा कटेमा के साथ महुआढ़ार व गातापार थाना की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई। एसपी श्री बंसल और बटालियन कमांडेंट श्री दत्ता ने नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा, बोरला, लछना, गातापार इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामान, कृषि संबंधी औजार, गैती, फावड़ा तथा महिलाओं को सिलाई मशीन एवं गांव में पानी पीने का सिनटेक्स वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। ज्ञात हो कि ग्राम कटेमा जिला केसीजी छत्तीसगढ़, जिला गोंदिया महाराष्ट्र तथा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के ट्राई जंक्शन में स्थित है, जहां नक्सलियों का आवागमन बना रहता है। इस क्षेत्र का उपयोग नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य में क्रासिंग प्वाईंट के रूप में करते हैं। इस अवसर पर एसी श्यामलाल, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, थाना प्रभारी गातापार उनि देेवाराम भास्कर व जवान उपस्थित रहे।

कटेमा बेस कैम्प पहुंचे एसपी बंसल
खैरागढ़ एसपी ने कैम्प की व्यवस्था का लिया जायजा छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 15 मार्च। खैरागढ़ जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ने घोर नक्सल प्रभावित कटेमा स्थित आईटीबीपी बेस कैम्प का मुआयना किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सावधानी बरतने और अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक एसपी बंसल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों से बेहतर तालमेल बनाने आईटीबीपी कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता से चर्चा की। कमांडेंट ने भी एसपी को विकास के लिए फोर्स की ओर से सहयोग करने आश्वास्त किया। एसपी द्वारा कटेमा के साथ महुआढ़ार व गातापार थाना की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई। एसपी श्री बंसल और बटालियन कमांडेंट श्री दत्ता ने नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा, बोरला, लछना, गातापार इलाके में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामान, कृषि संबंधी औजार, गैती, फावड़ा तथा महिलाओं को सिलाई मशीन एवं गांव में पानी पीने का सिनटेक्स वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। ज्ञात हो कि ग्राम कटेमा जिला केसीजी छत्तीसगढ़, जिला गोंदिया महाराष्ट्र तथा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के ट्राई जंक्शन में स्थित है, जहां नक्सलियों का आवागमन बना रहता है। इस क्षेत्र का उपयोग नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य में क्रासिंग प्वाईंट के रूप में करते हैं। इस अवसर पर एसी श्यामलाल, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, थाना प्रभारी गातापार उनि देेवाराम भास्कर व जवान उपस्थित रहे।