अवैध रेत घाट मामला, चौथा आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार

नवापारा-राजिम, 16 जून। पारागांव रेत घाट मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने चेन माउंटेड चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं मुख्य आरोपी मुकेश ढिढ़ी और अंकित तिवारी अभी भी फ रार हंै। ज्ञात हो कि बुधवार-गुरूवार की रात्रि पारागांव रेत घाट में मजदूर राजेश यादव (25 वर्ष) की मौत हो गई थी। इस मामले में नवापारा थाने में 6 आरोपी के खिलाफ धारा 304ए, 34, 379 एवं खनिज अधिनियम 21(1) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इससे पहले 3 आरोपी जयवर्धन बघेल, निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अवैध रेत घाट मामला, चौथा आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत दो फरार
नवापारा-राजिम, 16 जून। पारागांव रेत घाट मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने चेन माउंटेड चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं मुख्य आरोपी मुकेश ढिढ़ी और अंकित तिवारी अभी भी फ रार हंै। ज्ञात हो कि बुधवार-गुरूवार की रात्रि पारागांव रेत घाट में मजदूर राजेश यादव (25 वर्ष) की मौत हो गई थी। इस मामले में नवापारा थाने में 6 आरोपी के खिलाफ धारा 304ए, 34, 379 एवं खनिज अधिनियम 21(1) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इससे पहले 3 आरोपी जयवर्धन बघेल, निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।