अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 22 बाइक जब्त

अलग-अलग क्षेत्र से बरामद, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर, 30 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम आर अहीरे के ने प्रतापपुर थाने में प्रेस कॉन्फें्रस कर लगभग 12 लाख रुपए की 22 मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। चर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के मामले में संलिप्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थान से बरामद की है। मामले की विवेचना अभी जारी है और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है। इस पूरे मामले को तत्परता से सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस कॉन्फें्रस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतापपुर अरुण नेताम उपस्थित थे। श्री अहीरे ने बताया कि प्रतापपुर थाने में मोटर साइकिल चोरी के दर्ज मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपों से पूछताछ के दौरान एक के बाद एक मामले का खुलासा होना प्रारंभ हुआ। पुलिस टीम ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को एवं उनके द्वारा चोरी किए गए 22 मोटरसाइकिलों को जब्त करने में सफलता हासिल की। प्रतापपुर थाना के धारा 379 भादस के मामले में चोरी हुए मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर के पतासाजी विवेचना हेतु पुलिस टीम रवाना हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद जो ग्राम पडिपा में एक डिलक्स मोटर सायकल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम को लेकर ग्राम पोडिपा पहुंचकर संदेही दिल मोहम्मद को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसनेकई मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। दिल मोहम्मद के कथन अनुसार ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज को पकडक़र पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेचने के लिए खरीदे गये चोरी के 4 मोटर सायकल को जब्त किया गया। ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमार देवांगन को पकडक़र पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेचने के लिए खरीदे गये चोरी के 8 मोटर सायकल जब्त किया गया। ग्राम रामपुर चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर संदेही खरीददार मसी आलम एवं बिशुनपुरा वाड्रफनगर जाकर संदेही खरीददार इमरान खान की पतासाजी किया गया, परंतु वे नहीं मिले। बरहोर बभनी उप्र जाकर संदेही खरीददार मो. तसरीफ शाह से पूछताछ कर 1 मोटर सायकल को जब्त कराया। तीनों खरीददारों को पृथक-पृथक नोटिस देकर उसके पास से जब्त मोटर सायकलों का वैधानिक दस्तावेज चाहा गया जो कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, सभी 22 मोटर सायकलों कीमती 12 लाख 25 हजार रूपये को जब्त किया गया।

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 22 बाइक जब्त
अलग-अलग क्षेत्र से बरामद, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रतापपुर, 30 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम आर अहीरे के ने प्रतापपुर थाने में प्रेस कॉन्फें्रस कर लगभग 12 लाख रुपए की 22 मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। चर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के मामले में संलिप्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थान से बरामद की है। मामले की विवेचना अभी जारी है और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है। इस पूरे मामले को तत्परता से सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस कॉन्फें्रस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतापपुर अरुण नेताम उपस्थित थे। श्री अहीरे ने बताया कि प्रतापपुर थाने में मोटर साइकिल चोरी के दर्ज मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपों से पूछताछ के दौरान एक के बाद एक मामले का खुलासा होना प्रारंभ हुआ। पुलिस टीम ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को एवं उनके द्वारा चोरी किए गए 22 मोटरसाइकिलों को जब्त करने में सफलता हासिल की। प्रतापपुर थाना के धारा 379 भादस के मामले में चोरी हुए मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर के पतासाजी विवेचना हेतु पुलिस टीम रवाना हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद जो ग्राम पडिपा में एक डिलक्स मोटर सायकल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम को लेकर ग्राम पोडिपा पहुंचकर संदेही दिल मोहम्मद को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसनेकई मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। दिल मोहम्मद के कथन अनुसार ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज को पकडक़र पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेचने के लिए खरीदे गये चोरी के 4 मोटर सायकल को जब्त किया गया। ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमार देवांगन को पकडक़र पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर अधिक दाम पर बेचने के लिए खरीदे गये चोरी के 8 मोटर सायकल जब्त किया गया। ग्राम रामपुर चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर संदेही खरीददार मसी आलम एवं बिशुनपुरा वाड्रफनगर जाकर संदेही खरीददार इमरान खान की पतासाजी किया गया, परंतु वे नहीं मिले। बरहोर बभनी उप्र जाकर संदेही खरीददार मो. तसरीफ शाह से पूछताछ कर 1 मोटर सायकल को जब्त कराया। तीनों खरीददारों को पृथक-पृथक नोटिस देकर उसके पास से जब्त मोटर सायकलों का वैधानिक दस्तावेज चाहा गया जो कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, सभी 22 मोटर सायकलों कीमती 12 लाख 25 हजार रूपये को जब्त किया गया।