CTET 2023 आंसर KEY के इंतजार में 25 लाख अभ्यर्थी, रिजल्ट में देरी की आशंका

नई दिल्ली  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को हुए...

CTET 2023 आंसर KEY के इंतजार में 25 लाख अभ्यर्थी, रिजल्ट में देरी की आशंका

नई दिल्ली

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को हुए 11 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी भी करीब 25 लाख अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के इंतजार में हैं। चूंकि सीटीईटी 2023 के शेड्यूल के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना है। लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई जिससे परिणाम में देरी की आशंका बढ़ने लगी है। क्योंकि प्रॉविजनल आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाती हैं और इसके बाद संशोधित आंसर जारी करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में 15-20 दिन से ज्यादा का समय लगता है। लेकिन यदि समय पर आंसर की जारी नहीं हुईं तो सीटीईटी रिजल्ट में भी देरी होगी।

आपको बता दें कि सीटीईटी 2023 का आयेाजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था। सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जो अब सीटीईटी आंसर की और सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के इंतजार में हैं। सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

सीटीईटी 2023 परीक्षा  के लिए देशभर से करीब 29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल अभ्यर्थियों में 15,01,719 अभ्यर्थी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए और 14,02,184 अभ्यर्थी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) पंजीकरण कराया था।

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे सीटीईटी 2023 आंसर की :
1- सीटीईटी 2023 की आंसर की जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET Provisional Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब जरूरी हो तो लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें और अपनी आंसर की चेक करें।
4- भविष्य की जरूरत के लिए आंसर की हार्डकॉपी भी सेव करके रख लें।