स्टील प्लांट के खिलाफ युवा करेंगे तालाबंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 8 मार्च। घरघोड़ा के समीप लंबे समय विवादित उद्योग के नाम मशहूर सन् स्टील प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं द्वारा जिले के तेज तर्रार नेता व जनप्रतिनिधि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के सामने विभिन्न समस्याओं को लेकर कूच करते हुए 6 दिवस पश्चात तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। युवा नेता उस्मान बेग ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग व खदानों की मनमानी चरम पर है जिसका सीधा सरक्षण प्रशासन का है, आम जनता को आवाज उठाने पर दबाकर उन्हें कुचलना अच्छे तरीके से आता है, घरघोड़ा एरिया वैसे तो ओद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, जहां खनिज की अपार संपदा स्थित है जिसके आसपास सैकड़ों उद्योग, दर्जनों खदान शासकीय अशास्कीय रूप से खदान संचालित है। क्षेत्र के साथ साथ आम आदमी के विकास में यह सब शून्य साबित हुए है। वहीं यहाँ स्थित सन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही क्षेत्र के आम जनमानस व अन्य लोगों के हितों में घोर लापरवाही, हितों की उपेक्षा, कार्य की जवाबदेही नहींं रखने के साथ-साथ अन्य अनेकों मुद्दों में आम जनता के साथ, इस उद्योग के खिलाफ 6 दिवस पश्चात 13 मार्च दिन बुधवार को सुबह से क्षेत्रवासियों के साथ तालाबंदी कर उग्र घेराव प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सूचना हमने आज सभी को दे दी है। उस्मान बेग के साथ क्षेत्र में स्थानीय युवा - रोजगार, प्रदूषण व बाहरी लोगों संरक्षण को लेकर आक्रामक दिखे व कुछ दिवस पश्चात अपने विभिन्न माँगों को लेकर तालबंदी करते हुए बड़ा आंदोलन करने अडिग रहने की बात की।

स्टील प्लांट के खिलाफ युवा करेंगे तालाबंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 8 मार्च। घरघोड़ा के समीप लंबे समय विवादित उद्योग के नाम मशहूर सन् स्टील प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं द्वारा जिले के तेज तर्रार नेता व जनप्रतिनिधि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के सामने विभिन्न समस्याओं को लेकर कूच करते हुए 6 दिवस पश्चात तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। युवा नेता उस्मान बेग ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग व खदानों की मनमानी चरम पर है जिसका सीधा सरक्षण प्रशासन का है, आम जनता को आवाज उठाने पर दबाकर उन्हें कुचलना अच्छे तरीके से आता है, घरघोड़ा एरिया वैसे तो ओद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, जहां खनिज की अपार संपदा स्थित है जिसके आसपास सैकड़ों उद्योग, दर्जनों खदान शासकीय अशास्कीय रूप से खदान संचालित है। क्षेत्र के साथ साथ आम आदमी के विकास में यह सब शून्य साबित हुए है। वहीं यहाँ स्थित सन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही क्षेत्र के आम जनमानस व अन्य लोगों के हितों में घोर लापरवाही, हितों की उपेक्षा, कार्य की जवाबदेही नहींं रखने के साथ-साथ अन्य अनेकों मुद्दों में आम जनता के साथ, इस उद्योग के खिलाफ 6 दिवस पश्चात 13 मार्च दिन बुधवार को सुबह से क्षेत्रवासियों के साथ तालाबंदी कर उग्र घेराव प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सूचना हमने आज सभी को दे दी है। उस्मान बेग के साथ क्षेत्र में स्थानीय युवा - रोजगार, प्रदूषण व बाहरी लोगों संरक्षण को लेकर आक्रामक दिखे व कुछ दिवस पश्चात अपने विभिन्न माँगों को लेकर तालबंदी करते हुए बड़ा आंदोलन करने अडिग रहने की बात की।